इस बड़ी वजह से मोहम्मद नबी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद लेंगे संन्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बड़ी वजह से मोहम्मद नबी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद लेंगे संन्यास

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है जिसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 
1567763209 mohammadnabi
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नाजिम जर अब्दुर्रहीमजाई ने एक क्रिकेट वेबपोर्टल से बात करते हुए कहा है कि हां! नबी इस टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। नबी के इस फैसले के बारे में यही बात हो रही है कि वह वनडे और टी20 में अपने कैरियर को लंबा बनाने चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 
1567763276 mohammd nbi
34 साल के नबी ने टेस्ट क्रिकेट में महज तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की पहली पारी में नबी जीरो पर आउट हो गए थे। नबी ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में महज 25 रन ही बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 4 विकेट अपने नाम की है। 
1567763302 mohammad nabi
नबी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही वह ऑफ स्पिनर भी है। नबी टी20 क्रिकेट में शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। टी20 विश्व कप जो 2019 में खेला जाना है उसके लिए नबी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में अहम भूमिका में नजर आएंगे। 
1567763358 mohammad nabi 1
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2019 खेला जाना है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को नहीं बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत की शीर्ष नौ टीमों को ही शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान का अगला टेस्ट मैच है जो देहरादूरन में 27 नवंबर को खेला जाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।