टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में 7 छक्के लगातार 7 गेंदों में लगे। लगातार 7 गेंदों में 7 छक्के अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में लगाए। अफगानिस्तान ने इसी सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीत लिया।
अफगानिस्तान के इन दोनों बल्लेेबाजों ने लगातार 7 छक्के 17वें और 18वें ओवर में लगाए। जिम्बाब्वे के तुदई चतारा 17वां ओवर डालने आए थे। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने उनके इस ओवर की तीसरी, चौथी, 5वीं और छठी गेंद पर लगातार 4 छक्के लगा दिए।
18वां ओवर जिम्बाब्वे के नेविले मदजिवा डालने आए तो नजीबुल्लाह जादरान उस समय क्रीज पर थे और उन्होंने ओवर की शुरु की 3 गेंदों पर छक्के जड़ दिए। ऐसे दोनों बल्लेबाजों ने लगातार 7 गेंदों में 7 छक्के जड़े।
नजीबुल्लहा जादरान और मोहम्मद नबी के इन छक्कों के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के लगातार छह छक्कों को भी सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने याद किया। इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड युवराज सिंह ने बनाया था। युवराज ने एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे।
त्रिकोणीय सीरीज अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और मेजबान बांग्लादेश के बीच में खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बीते शनिवार को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। टी20 क्रिकेट में इस मैच के साथ अफगानिस्तान ने अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज कराई।
अफगानिस्तान के साथ जिम्बाब्वे ने 8 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है। जिम्बाब्वे ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 169 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना सकी।