जादरान और नबी का नया करिश्मा, लगातार सात गेंदों पर लगाए सात गगनचुंबी छक्के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जादरान और नबी का नया करिश्मा, लगातार सात गेंदों पर लगाए सात गगनचुंबी छक्के

टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में

टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में 7 छक्के लगातार 7 गेंदों में लगे। लगातार 7 गेंदों में 7 छक्के अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में लगाए। अफगानिस्तान ने इसी सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीत लिया। 
1568532197 mohd nabi najibullah zadran
अफगानिस्तान के इन दोनों बल्लेेबाजों ने लगातार 7 छक्के 17वें और 18वें ओवर में लगाए। जिम्बाब्वे के तुदई चतारा 17वां ओवर डालने आए थे। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने उनके इस ओवर की तीसरी, चौथी, 5वीं और छठी गेंद पर लगातार 4 छक्के लगा दिए। 
1568532405 mohammad nabi 1
18वां ओवर जिम्बाब्वे के नेविले मदजिवा डालने आए तो नजीबुल्लाह जादरान उस समय क्रीज पर थे और उन्होंने ओवर की शुरु की 3 गेंदों पर छक्के जड़ दिए। ऐसे दोनों बल्लेबाजों ने लगातार 7 गेंदों में 7 छक्के जड़े। 
1568532471 zadran
नजीबुल्लहा जादरान और मोहम्मद नबी के इन छक्कों के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के लगातार छह छक्कों को भी सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने याद किया। इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड युवराज सिंह ने बनाया था। युवराज ने एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे। 
त्रिकोणीय सीरीज अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और मेजबान बांग्लादेश के बीच में खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बीते शनिवार को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। टी20 क्रिकेट में इस मैच के साथ अफगानिस्तान ने अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज कराई। 
1568532602 afganistan cricket team
अफगानिस्तान के साथ जिम्बाब्वे ने 8 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है। जिम्बाब्वे ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। 
1568532703 zimbawabe
अफगानिस्‍तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 169 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना सकी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।