ओवल टेस्ट में भारत की शानदार जीत पर मोहम्मद कैफ ने ऐसे मनाया जश्न , 'नागिन डांस' हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओवल टेस्ट में भारत की शानदार जीत पर मोहम्मद कैफ ने ऐसे मनाया जश्न , ‘नागिन डांस’ हुआ वायरल

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से पटखनी देकर शानदार जीत अपने नाम दर्ज

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से पटखनी देकर शानदार जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से अजय बढ़त हासिल कर ली। इस पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम के लगभग हर एक खिलाड़ी ने अपना बेस्ट दिया। लेकिन मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा, स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। वहीं इस धाकड़ जीत के बाद कप्तान कोहली की खूब वाहवाही हो रही है।
1631105721 11
दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने  सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में मोहम्मद कैफ ने लिखा, भाई लोगों आपकी फ़रमाइश पे…। सोशल मीडिया पर कैफ का यह नागिन डांस काफी वायरल हो रहा है। फैन्स भी कैफ के नागिन डांस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैफ अल्ट्रा मोशंस में नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिस समय वह डांस कर रहे हैं, उस समय पीछे ‘शाबा—शाबा’ की धून बज रही है।
1631105729 10
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। वहीं ओवल टेस्ट से पहले मेहमानों को लीड्स में एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।