पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों आईपीएल खेलने का मन बना रहे हैं। अब वो पाकिस्तान के खिलाड़ी है, तो कैसे आईपीएल में उनका पदापन होगा, यह भी सोच से थोड़ा पड़े हैं। हालांकि हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके लिए आईपीएल का ऑप्शन खुला हैं। तो मोहम्मद आमिर किस तरीके से आईपीएल खेल सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।
दरअसल मोहम्मद आमिर इन दिनों इंग्लैंड में रह रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई सारे मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के लिए विश्व कप भी खेला था। अपने क्रिकेट करियर के दौरान 2016 में उन्होंने इंग्लैंड नागरिक महिला और पेशे से वकील नरजिस खान से शादी की थी। वहीं 2020 से लगातार आमिर इंग्लैंड में रह रहे हैं और चार साल लगातार वहां रहने के बाद वो ब्रिटिश नागरिकता पा लेंगे और वहां का उन्हें पासपोर्ट भी मिल जाएगा।
इसी उम्मीद से लोगों के मन में क्यास जग रहे हैं कि आमिर अगले साल से आईपीएल खेल रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि इसमें 1 साल का वक्त बचा हुआ है। उस वक्त क्या हालात होंगे, अभी कह नहीं सकते। हालांकि, मैं लगातार आगे बढ़ रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि 1 साल बाद कहां रहूंगा, कोई अपना भविष्य नहीं जानता। एक बार पासपोर्ट मिल जाने के बाद निश्चित तौर पर बेहतर मौके की तलाश करूंगा। हालांकि उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि वो इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट कभी भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा है कि ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वह कहते हैं कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं। अगर भविष्य में पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिला, तो इसके लिए तैयार हूं। वैसे उनका पाकिस्तान के लिए खेलना अब काफी मुश्किल है क्योंकि रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है और जब तक वो अध्यक्ष पद पर थे, तब तक उम्मीद थी कि आमिर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।
मोहम्मद आमिर ने तो अपनी इच्छा जता दी है कि वो आईपीएल खेलना चाहते है और उन्होंने अपने लिए यह एक ऑप्शन रखा हैं। लेकिन क्या उन्हें ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद भी आईपीएल खेलने की अनुमति मिलेगी, इस पर अटकले रहेगी क्योंकि आमिर को पूरी दुनिया जानती है कि वो एक पाकिस्तानी खिलाड़ी है और वो मैच फिक्सिंग के लिए फंच भी चुके हैं। वहीं उनका भारतीय फैंस के दिल में किस तरह की इमेज बनी हुई है, इसका भी असर पड़ेगा अगर वो अपना नाम ऑक्शन में डालते हैं तो। हालांकि मोहम्मद आमिर ने आईपीएल के अलावा 2020 में श्रीलंका प्रीमियर लीग की टीम गले ग्लैडिएटर के लिए खेला हुआ है। उसके अलावा 2022 में इंग्लैंड की डोमेस्टिक टीम ग्लोसेस्टरशायर, कैरेबियन प्रीमियर लीग के जमैका तलावास और 2023 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सिलहट स्ट्राइकर के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 2007 में टेस्ट क्रिकेट से की थी और अंत 2020 में टी20 क्रिकेट से। तो अब अगले साल से मोहम्मद आमिर आईपीएल के किसी टीम में शिरकत करते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।