मिचेल स्टार्क ने बताया, जसप्रीत बुमराह को क्यों माना जाता है वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिचेल स्टार्क ने बताया, जसप्रीत बुमराह को क्यों माना जाता है वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज

मिचेल स्टार्क ने जसप्रीत बुमराह की अनोखी गेंदबाजी शैली की तारीफ की और बताया कि क्यों उन्हें वर्ल्ड-क्लास

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बुमराह की अनोखी गेंदबाजी शैली उनकी सफलता का मुख्य कारण है। स्टार्क ने बुमराह की तकनीक को सराहा और यह भी कहा कि उनकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करना चोट का जोखिम बढ़ा सकता है।

2jfaofcojasprit bumrah

स्टार्क ने की बुमराह की तारीफ

स्टार्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उनके पास अपने एक्शन में बहुत कुछ खास है। उनकी एल्बो में हाइपरएक्सटेंशन है, जो उन्हें अलग बनाती है। उन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित की है। आज उनके स्किल्स ने दिखाया कि वह कितने बेहतरीन गेंदबाज हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “उनका रिलीज प्वाइंट बहुत खास है, जो ज्यादातर लोग नहीं कर सकते। मैं तो इसे ट्राई भी नहीं करूंगा, क्योंकि इससे मैं चोटिल हो सकता हूं।”

tkcn15jgjasprit bumrah team

पहले दिन बुमराह का जलवा

स्टैंड-इन कप्तान के रूप में खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट झटके। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और डेब्यू कर रहे नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा। वह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस साल उनके नाम 45 विकेट हैं, जो 15.37 की औसत और 3.06 की इकॉनमी रेट से आए हैं।

मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लेकर बुमराह का अच्छा साथ दिया, जबकि डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड का अहम विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।