क्रिकेट के खेल में आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ो में से एक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिससे बहुत से खिलाड़ियों को कुछ सिखने को मिलेगा। आईपीएल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इस लीग में हर छोटा से बड़ा खिलाड़ी खेलना चाहता है। लेकिन एक तरफ ऑस्ट्रेलिया का यह घातक तेज़ गेंदबाज़ इस लीग से खुद को दूर रखना चाहता है और अपना पूरा फोकस अपने देश के लिए खेलने पर है।
मिचेल स्टार्क जो ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ सालो से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है। स्टार्क एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे दुनिया की हर टीम अपने साथ खिलाना चाहेगी। स्टार्क 2015 और 2019 दोनों वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में उनका काफी अहम योगदान था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भी मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे इस रिकॉर्ड दिखाते हैं कि वो अपने देश के लिए कितना समर्पति है। नहीं तो वो भी लीग क्रिकेट खेल कर काफी पैसा कमा सकते थे।
स्टार्क ने आईपीएल और बाकी लीग में क्यों नहीं खेलते उसे लेकर कहा, “मुझे आईपीएल और काउंटी क्रिकेट अच्छा लगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना मेरी फर्स्ट चॉइस है। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है, पैसा आएगा और जाएगा लेकिन मुझे जो अवसर मिले हैं, उनके लिए मैं बहुत आभारी हूं। सौ साल से अधिक का टेस्ट क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 से भी कम खिलाड़ी खेले हैं, जो अपने आप में इसका हिस्सा बनना बहुत खास बनाता है।
स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने प्यार को व्यक्त करते हुए कहा, “टेस्ट जीत के अंत में अपने साथियों के साथ बैठने और उस सप्ताह मिली सफलता पर विचार करने से ज्यादा मुझे क्रिकेट में कुछ भी पसंद नहीं है। मई आईपीएल खेलना चाहूंगा लेकिन इस समय मेरा पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा करना है, फॉर्मेट चाहे जो भी हो। आपको बता दें कि स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल में साल 2015 में हिस्सा लिया था। तब वो विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे।