Mitchell Starc ने हासिल किया कीर्तिमान, महान गेंदबाजों की लिस्ट में बनाई अपनी भी जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mitchell Starc ने हासिल किया कीर्तिमान, महान गेंदबाजों की लिस्ट में बनाई अपनी भी जगह

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कल नया कीर्तिमान हासिल किया हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कल नया कीर्तिमान हासिल किया हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने कल भारत के खिलाफ दो विकेट लिए और अपना नाम बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम भी लिखवा लिया। स्टार्क ने पहले विराट कोहली को पवेलियन की तरफ भेजा, उसके बाद मोहम्मद शमी को। अपनी दूसरी विकेट के साथ ही वो लीजेंड क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 
1686379468 1
दरअसल भारत की पहली इनिंग में 2 विकेट हासिल करने के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। स्टार्क इस टेस्ट मैच को मिलाकर कुल 78 मैचों 3.31 की इकोनॉमी से 308 विकेट, 110 वनडे में 5.12 की इकोनॉमी से 219 विकेट और 58 टी20 मुकाबलों में 73 विकेट हासिल किए हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने अब तक कुल 600 विकेट  हासिल कर लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वो तीसरे तेज गेंदबाज है, जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया हैं। इससे पहले पूर्व महान खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने 949 और तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली ने 718 विकेट अपने क्रिकेट करियर में लिए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अब तक दिवंगत स्पिन गेंदबाज महान शेन वार्न के नाम हैं, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 1001 विकेट हासिल किए हैं।
1686379481 untitled 2
शेन वार्न दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट करियर में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 1000 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरली धरन ही है, जिन्होंने 1000 से ज्यादा 1347 विकेट अपने करियर में हासिल किए हैं। हालांकि मिसेल स्टार्क सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूरी दुनिया के गेंदबाजों की लिस्ट में अभी काफी पीछे हैं। इससे पहले कई खिलाड़ियों का नाम आता है। जिसके टॉप- 5 गेंदबाजों की बात करें तो मुरलीधरन और वॉर्न के बाद की बात करें तो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 972 विकेट के साथ तीसरे, भारत के अनिल कुंबले 956 विकेट के साथ चौथे और मैक्ग्रा पांचवें स्थान पर हैं। तो इस मुकाम तक पहुंचने के लिए स्टार्क को अभी लंबा सफर तय करना है, हालांकि 600 विकेट हासिल करने की उपलब्धि भी यह बताता है की वो उच्च किस्म के गेंदबाज हैं।
1686379489 3
वहीं मुकाबले की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी है।मगर तीसरे दिन भारतीय टीम ने कमबैक की और ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा दबाया हैं। वहीं अगर चौथा दिन के खेल में भी भारत आगे रहता है तो यह टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा। तो देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन का खेल कितना रोमांचक होता हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।