मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया कैसे बनाया जा सकता है भारतीय टीम पर दवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया कैसे बनाया जा सकता है भारतीय टीम पर दवाब

नागपुर में 9 फरवरी से भारत सुर ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो

नागपुर में 9 फरवरी से भारत सुर ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो रही है।  उसे पहले हर कोई इस महा भिड़ंत की बात कर रहा है। दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी अपनी अपनी सलाह दे रहे हैं कि कैसे इस सीरीज को उनकी टीम जीते। खास कर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐसी सलाह काफी आ रही है क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को भारत में  2004 के बाद से एक भी टेस्ट सीरीज में हरा नहीं पाया है। 
1675684424 australia
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने कंगारू टीम को जीत का मंत्र दिया है कि कैसे वो भारत के खिलाफ इस सीरीज में जीत हासिल कर सकती है। जॉनसन ने ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया’ बातचीत करते हुए कहा, “अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज की शुरुआत में ही दो टेस्ट मैचों में उन पिचों पर पहले बल्लेबाजी करती है जहां पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है, और बड़ा स्कोर बनाती है तो वह उल्टा भारत पर दबाव बना सकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार स्पिन गेंदबाज़ो को रखा और ऐसे में भारतीय नाथन लियोन के अनुभव और टेस्ट रिकॉर्ड का सम्मान करेंगे, वे उनमें से किसी से नहीं डरेंगे। भारतीय बल्लेबाज अपने पैरों का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं और स्पिन को बहुत सही तरीके से खेलते हैं।”
1675684435 2020 12 13 19
वहीँ तेज़ गेंदबाज़ो के बारे में बात करते हुए जोंसन ने कहा कि ‘नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया 2008 के बाद पहली बार खेली। यहां तेज़ गेंदबाज़ो के लिए ज्यादा स्विंग नहीं होगी और तेज गेंदबाज़ो के लिए यह काफी कठिन काम होगा। नाथन लियोन के पास अतिरिक्त उछाल प्राप्त करने की कला है और उन्हें नागपुर में पहली बार गेंदबाज़ी करना पसंद आएगा। ‘
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।