रणजी ट्रॉफी खिलाने के नाम पर लाखों हड़पे, दो कोच अरेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणजी ट्रॉफी खिलाने के नाम पर लाखों हड़पे, दो कोच अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट के दो ऐसे कोचों को गिरफ्तार किया है, जिन पर अंडर

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट के दो ऐसे कोचों को गिरफ्तार किया है, जिन पर अंडर 19 और अंडर 23 रणजी टीम में मौका देने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि दलाल और हरीश जमाल के तौर पर हुई है। इनके खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच के मामले की जांच में लगाया गया था। 
एडिशनल सीपी क्राइम ब्रांच राजीव रंजन के मुताबिक, बीसीसीआई के इंटीग्रिटी प्रबंधक अंशुमन उपाध्याय ने बीती तीन मार्च 2019 को शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि पीतमपुरा में फ्रेंड्स एकेडमी के कोच रवि दलाल ने कई युवा खिलाड़ियों से अंडर-19 और अंडर-23 रणजी ट्रॉफी में मौका देने के नाम पर रिश्वत ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने छह मार्च को केस दर्ज कर लिया था। 
जांच में पता चला कि कनिष्क गौर नामक खिलाड़ी से 11 लाख रुपए लिए गए थे। युवक को अंडर-19 के दो मैच में मौका भी दिया गया था। आरोप था कि इसके लिए आरोपियों पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार कराया था। इसी कड़ी में अंडर-23 में मौका देने के लिए शिवम नामक खिलाड़ी से चार लाख रुपए लेने की बात भी सामने आई। हैरानी की बात यह है कि उसे एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने मामले की जांच की और रवि दलाल को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।