24 साल की उम्र में मामूली रेलवे क्लर्क से बना करोड़पति ये शख्स, जानिए कैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

24 साल की उम्र में मामूली रेलवे क्लर्क से बना करोड़पति ये शख्स, जानिए कैसे

NULL

इंसान की किस्मत का पासा कब पलट जाए ये कोई नहीं कह सकता, आपने कई ऐसे किस्से सुने होंगे जब एक इंसान फर्श से अर्श तक पहुंचे हो। कुछ लोग मानते है ऐसा होने में इंसान के भाग्य का सबसे बड़ा हाथ है पर सफलता के शीर्ष पर पहुँचने के लिए जो मेहनत होती है उस पर भी नज़र डालना बेहद जरूरी है।

1 811आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसे इंसान ने जिसने रेलवे में एक छोटे से क्लर्क की नौकरी से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की शुरुआत की लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज वो करोड़पति शख्सियत है। हम बात कर रहे है बेंगलुरु की कबड्डी टीम के प्लेयर ‘मोहित चिल्लर’ की , जिन्हे इस साल इन्हे ऑक्शन में करीब 60 लाख रूपए में खरीदा गया है।

2 456कब्बड्डी प्रो लीग के प्रतिष्ठित खिलाडियों में से एक मोहित चिल्लर मात्र २४ साल की उम्र में करोड़पति बनने वाले पहले कब्बड्डी खिलाडी है। मोहित कब्बड्डी प्रो लीग से पहले रेलवे में एक क्लर्क के पद पर कार्यरत थे लेकिन कब्बड्डी के प्रति उनका जूनून और बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुँचाया है।

3 376मोहित दिल्ली के छोटे से गांव नजिमपुर के रहने वाले है और काम उम्र से ही उनका रुझान कब्बड्डी की तरफ काफी था और गांव के सीनियर खिलाडियों से ये कबड्डी का प्रशिक्षण लेते हुए बड़े हुए है।

collage 16मोहित ने कड़े संघर्ष के बाद भारतीय कबड्डी टीम में अपना स्थान बनाया और वर्ष 2016 में साउथ एशियाई खेलों में भारत को कब्बड्डी का गोल्ड दिलाने में मोहित का अहम् योगदान था। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्रो कबड्डी लीग में इस बार इतनी बड़ी इनामी राशि के साथ खरीदा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।