MI-CSK के बीच होगी आज कांटे की टक्कर, Rohit-Dhoni पर होगी क्रिकेट फैंस की निगाहें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MI-CSK के बीच होगी आज कांटे की टक्कर, Rohit-Dhoni पर होगी क्रिकेट फैंस की निगाहें

सबसे पहले बात करते हैं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की, जो आज अपने होम ग्राउंड पर

आज डबल हेडर में जहां पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है तो वहीं दूसरा मुकाबला दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने वाली है, क्योंकि दोनों कप्तान चैंपियन हैं और एक दूसरे के खिलाफ अच्छे से खेलना जानते हैं। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
1680932206 1
सबसे पहले बात करते हैं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की, जो आज अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। क्या हो सकता है कि इस टी का प्लेइंग-11, क्या रणनीति के साथ रोहित अपनी सेना के साथ सीएसके के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। यह देखने वाली बात होगी। प्लेइंग-11 की बात करें तो  कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन ओपन करते नजर आएंगे, वहीं कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव,टीम डेविड और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस खेल सकते हैं क्योंकि इस पिच पर रन बनते हैं ऐसे में दोनों ही टीम एक एक्ट्रा बल्लेबाज लेकर मैदान पर उतरेगी, हालांकि टॉस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। अगर बल्लेबाजों के लिए पिच है तो इसके बाद जो है, नेहाल बाधेरा, ऋतिक शौकीन, पियुष चावला, जोफ्रा आर्चर और अर्षद खान।
1680932215 2
मुंबई की गेंदबाजी में देखे तो जोफ्रा आर्चर पर जिम्मेदारी काफी ज्यादा होगी। वहीं चेन्नई की बात करें तो मुंबई से ज्यादा यह टीम मजबूत लग रही हैं। हालांकि अनुभवहीन गेंदबाजी इस टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। पिछले मुकाबले में जीत के बाद ही धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गेंदबाजों को वार्निंग दे दी थी, कि अगर वो वाइड और नो बॉल फेंकने पर नियंत्रण नहीं लगाए तो उन्हें किसी और की कप्तानी में खेलना पड़ेगा। इस बात पर गेंदबाजों का ध्यान रहेगा इस मुकाबले में, हालांकि बात करते हैं प्लेइंग-11 की तो पिछले मुकाबले की तरह ही हो सकती है यह टीम, जिसमें सबसे पहले आते है ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़, जिसना यह सीजन अबतक काफी बढ़ीया रहा हैं। उनके साथ होंगे डेवोन कॉन्वे फिर शिवम दुबे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रायडू, सर जडेजा, कप्तान धोनी, सेंटनर, दीपक चाहर, इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे, और अंत में होंगे हैंगरकर। 
1680932223 3
तो यह हो सकती है आज की प्लेइंग-11, अब देखना है कि कौन सी टीम आज टॉस जीतेगी, और क्या वो फील्डिंग करने का फैसला करती है या नहीं। वहीं सीएसके की तरफ से स्टोक्स और मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन पर आज सबकी निगाहें और उम्मीद होगीं। तो देखना है आज का यह महामुकाबला कौन सी टीम बाजी मारती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।