बार्सिलोना: अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत अब मेसी 2021 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। इस नए करार के साथ मेसी अपने सपने के करीब भी पहुंच गए हैं। बार्सिलोना के दिग्गज ने कहा कि मैं इस क्लब के साथ अपना करार जारी रखकर बहुत खुश हूं।
यह मेरा घर है। मेरा सपना बार्सिलोना के साथ रहते हुए अपने करियर का समापन करना है और मैं उस सपने के करीब हूं। मेसी का सपना है कि वह अपने करियर का समापन अपने घर में करें और ऐसे में यह नया करार उनके सपने के पूरे होने की खुशी लेकर आया है। 30 वर्षीय खिलाड़ी के साथ स्पेनिश क्लब का पुराना करार एक साल में समाप्त हो जाएगा।
अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ बार्सिलोना के इस नए करार में 70 करोड़ यूरो (62.6 करोड़ डॉलर) का बायआउट क्लॉज भी शामिल है। पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीतने वाले मेसी ने बार्सिलोना के लिए अब तक खेले गए 602 मैचों में 523 गोल दागे हैं। अपने एक बयान में मेसी ने कहा कि मेरा लक्ष्य नियमित रूप से उपलब्धियां हासिल करना और इतिहास बनाना है।