संडे को सुपर संडे बनाया फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच ने,अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए इस मुकाबले में सब कुछ देखने को मिला। लियोनल मेसी का गोल, उभरते हुए स्टार खिलाड़ी एमबापे की हैट्रिक और अंत में पेनेल्टी शूटआउट में जाकर इस मैच का फैसला हुआ और अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।
120 मिनट चले इस मुकाबले में लोगो का रोमांच पूरा अंत तक बना रहा और आखिरी में पेनेल्टी शूटआउट में जाकर अर्जेंटीना ने 4-2 इस मैच को जीता और तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता। फाइनल मैच में फ्रांस की तरफ से किलियन एमबापे ने हैट्रिक गोल किया और इन तीन गोल की मदद से वो इस वर्ल्ड कप में सबसे 8 गोल करने वाली खिलाड़ी रहे और उन्हें गोल्डन बूट का अवार्ड मिला। आपको बता दें 1966 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार किसी खिलाड़ी ने फाइनल मैच में हैट्रिक गोल किया है वहीँ इस मैच में दो गोल करने वाले लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल से नवाज़ा गया। मेसी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 7 गोल किये। आपको बात दें की मेसी दुनिया के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने दो बार गोल्डन बॉल खिताब जीता है। इसे पहले 2014 वर्ल्ड कप में भी मेसी को गोल्डन बॉल अवार्ड मिला था।
इनके अलावा और अवार्ड दिए गए जिसमें गोल्डन ग्लोव का अवार्ड अर्जेंटीना गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को मिला। फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड- अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज को दिया गया। इसके बाद फीफा फेयर प्ले का अवार्ड इंग्लैंड की टीम ने जीता। गोल्डन बॉल के अलावा मेसी ने सिल्वर बूट का अवार्ड भी अपने नाम किया। वहीँ किलियन एमबापे ने सिल्वर बॉल अपने नाम की।
वहीँ अगर प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम अर्जेंटीना को 347 करोड़ रुपए मिले, उप विजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपए , तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया को 223 करोड़, चौथे स्थान पर फिनिश करने वाली मोरक्को की टीम को 206 करोड़ मिले। वहीँ क्वार्टर फाइनल में फिनिश करने वाली ब्राजील, नीदरलैंड, पुर्तगाल और इंग्लैंड को 140 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा जो टीम टॉप 16 तक पहुंची थी उन्हें 107 करोड़ रुपए मिले और ग्रुप स्टेज तक पहुंचने वाली टीमों को 75 करोड़ रुपए मिले है।