मेसी पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेसी पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा

32 साल के मैसी ने कोपा अमेरिका में चिली के खिलाफ तीसरे प्लेऑफ मैच के दौरान बाहर किये

बार्सिलोना : अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनल मेसी को दक्षिण अमेरिकी फुटबाल संघ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना भारी पड़ा है और कॉनमीबॉल ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में अगले तीन महीने के लिये खेलने से प्रतिबंधित करने और 50 हजार डॉलर का जुर्माने की सजा सुनाई है। मेसी ने ब्राजील की मेजबानी में हुये कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी टीम के हारने के बाद कॉनमीबॉल पर ब्राजील को जीत दिलाने और संस्था में भ्रष्टाचार होने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे। 32 साल के मेसी ने कोपा अमेरिका में चिली के खिलाफ तीसरे प्लेऑफ मैच के दौरान बाहर किये जाने के बाद कॉनमीबॉल के भ्रष्ट होने की बात कही थी। 
उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान दो मामलों का हवाला दिया था और नाराजगी जताई थी। अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में ब्राजील के हाथों 0-2 की हार झेलनी पड़ी थी, इस मैच में अर्जेंटीना को दो बार पेनल्टी देने से इंकार कर दिया गया था। मेसी ने कहा था कि इन दोनों कॉनमीबॉल में ब्राजील का अधिक हस्तक्षेप है। इसके बाद अगले मैच में भी वह बाहर कर दिये गये थे, जिस मैच को अर्जेंटीना ने 2-1से जीता था। मेसी ने कहा था,‘‘भ्रष्टाचार और रेफरी इन दिनों लोगों को फुटबाल का मजा नहीं लेने दे रहे हैं और इस खेल को खराब कर रहे हैं।’ 
कॉनमीबॉल ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि मेसी को किस आरोप के लिये दंडित किया गया है लेकिन उसमें बताया गया है कि उन्हें अनुशासनात्मक नियमों के 7.1 और 7.2 नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इनमें से एक नियम आक्रामक, अपमानजनक व्यवहार या मानहानि को परिभाषित करता है जबकि दूसरा नियम न्यायिक संस्था के निर्दश या निर्णय का उल्लंघन करने से संबंधित है। ऐसे में उन पर तीन महीने के निलंबन का काफी असर नहीं होगा क्योंकि अब 2022 कतर फीफा विश्वकप के लिये दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर मार्च में शुरू होंगे। 
वहीं मेसी को कोपा अमेरिका में चिली के खिलाफ रेड कार्ड दिखाया गया था जिससे वह पहले ही एक मैच के लिये निलंबित हैं। अर्जेंटीना को सितंबर में अमेरिका में चिली और मैक्सिको तथा अक्टूबर में जर्मनी के मैदान पर दोस्ताना मैच खेलने हैं। मेसी इन तीनों ही मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और निलंबन के हिसाब से नवंबर में ही अपनी टीम के लिये मैदान पर वापसी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।