फ्रेंडली मैच में Ronaldo पर भारी पड़े Messi, हालांकि दोनों दिग्गजों ने अपनी टीम के लिए दागा गोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्रेंडली मैच में Ronaldo पर भारी पड़े Messi, हालांकि दोनों दिग्गजों ने अपनी टीम के लिए दागा गोल

विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी एक बार फिर से कल हमें एक साथ मैदान

विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी एक बार फिर से कल हमें एक साथ मैदान पर आमने-सामने दिखे। जी हां, पुर्तगाल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विश्व विजेता अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी एक बार फिर से एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए, जिसमें मेस्सी ने एक बार फिर से बाजी मार ली। रोनाल्डो को सऊदी अरब की टीम अल-नस्र ने अपनी टीम के साथ 200 मिलियन यूरो में जोड़ा हैं। वहीं मेस्सी अपनी लीग टीम पैरिस-सेंट जर्मन की तरफ से खेलते हैं। सऊदी अरब की टीम अल-नस्र और अल हिलाल के खिलाड़ियों को जोड़कर एक प्लेइंग-11 तैयार किया, जिसे रियाद-11 नाम दिया गया और इस टीम के कप्तान बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो। वहीं कल के दिन पेरिस सेंट जर्मन और रियाद-11 के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया। वहीं इस मैच को देखने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी देखने पहुंचे थे। 
1674209007 1
दरअसल कल पहले ही तय हो चुका था कि रियाद-11 और पेरिस सेंट जर्मन के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला जाएगा। जिसमें रोनाल्डो और मेस्सी आमने-सामने होंगे। वहीं इस मैच की लोकप्रियता भी इसी वजह से चरम पर रही क्योंकि दोनों ही दिग्गज कहीं ना कहीं अंतिम बार एक साथ आमने-सामने मैदान पर नजर आने वाले थे। वहीं मुकाबला शुरू होने से पहले बिग-बी सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और स्पेशली रोनाल्डो और मेस्सी से कुछ क्षण बातचीत भी  की। वहीं इसके बाद मुकाबला शुरू हुआ और फिर फील्ड पर देखा गया कि रोनाल्डो अपने दोस्त मेस्सी से मिले और एक दूसरे को हग किया। वहीं रोनाल्डो ने उनसे मिलकर खुशी जाहिर की हैं और  ट्वीट के जरिए कहा है कि “मैदान पर वापसी करके और स्कोरकार्ड में अपना नाम देखकर बहुत खुश हूं। कुछ पुराने दोस्तों को देखकर अच्छा लगा।”
1674209022 2
इसके बाद मुकाबले में पहले से ही ज्यादा स्ट्रांग दिख रही पेरिस सेंट जर्मन यानि की पीएसजी ज्यादा गोल दागे और रोनाल्डो की नई टीम को 5-4 से हरा दिया। हालांकि इस मुकाबले में दोनों ही दिग्गजों का बोलबाला रहा। इस मुकाबले में जहां मेस्सी ने 1 गोल दागे तो वहीं रोनाल्डो ने भी अपनी टीम के लिए 2 गोल दागे। इसके अलावा पीएसी से खेल रहे मेस्सी के अलावा दो और दिग्गज खिलाड़ी नेमार जूनियर और कायलियन एमबाप्पे भी मैदान पर नजर आए। वहीं नेमार का जलवा उस तरह का नहीं दिखा, जिस तरह के चालाक खिलाड़ी के रूप में वो जाने जाते हैं। उन्हें एक हाथ में आया हुआ मौका पेनाल्टी को मिस कर दिया। इसके बाद फ्रांस के खिलाड़ी कायलियन एमबाप्पे ने अपने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम को बढ़त दिलाई।
1674209030 3
इस मैच को देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। इस मुकाबले को देखने के लिए एक बिजनेसमैन ने अपने 21.2 करोड़ रुपए खर्च किए थे। रोनाल्डो-मेस्सी की जोड़ी को हमेशा पूरी दुनिया देखना चाहती है, मगर शायद यह अंतिम मौका था, जब दोनों एक-साथ मैदान पर अंतिम बार साथ दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।