मेस्सी एंड कंपनी ने जमकर पसीना बहाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेस्सी एंड कंपनी ने जमकर पसीना बहाया

मंगलवार को ग्रुप डी के अंतिम मैच में नाईजीरिया पर जीत उन्हें दूसरे स्थान के साथ नाकआउट चरण

ब्रोनिट्सी : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी और अर्जेंटीना ने विश्व कप के अंतिम 16 में क्वालीफाई करने की उम्मीद के अंतर्गत यहां ट्रेनिंग शुरू की। अर्जेंटीनी टीम क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर थी लेकिन नाईजीरिया ने आईसलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे दो बार की विश्व चैम्पियन टीम के लिये थोड़ी सी उम्मीद बची है। मंगलवार को ग्रुप डी के अंतिम मैच में नाईजीरिया पर जीत उन्हें दूसरे स्थान के साथ नाकआउट चरण में पहुंचा देगी। ग्रुप में क्रोएशिया अभी शीर्ष पर चल रहा है। गैब्रियल मर्काडो, निकोलस ओटामेंडी और मिडफील्डर लुका बिगलिया ने टीम से अलग जिम में अलग से अभ्यास किया।

वहीं डिफेंडर मर्काडो और ओटामेंडी को क्रोएशिया से मिली हार में टखने की चोट का सामना करना पड़ा था लेकिन उनके नाईजीरिया के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। कोच जोर्ज सैम्पाओली की क्रोएशिया के खिलाफ रणनीति की काफी आलोचना की गयी थी जिससे अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस 58 वर्षीय मैनेजर को टूर्नामेंट के दौरान ही बर्खास्त कर दिया जायेगा लेकिन अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने इससे इनकार किया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।