इस अंदाज में मयंक अग्रवाल ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी को किया सेलिब्रेट, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अंदाज में मयंक अग्रवाल ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी को किया सेलिब्रेट, देखें वीडियो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में शुरु

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में शुरु हो चुका है। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाकर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन शतक लगाया है।
1570089020 mayank agarwall
मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा है। मयंक अग्रवाल के पहले टेस्ट शतक का जश्न पूरी भारतीय टीम मनाते हुए नजर आई। जितने खुश मयंक अग्रवाल अपने पहला टेस्ट शतक लगाकर हुए उतनी ही खुशी पूरी भारतीय टीम को मिली।
1570089051 mayank rohit
मयंक ने सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। मयंक ने यह शतक 68.2 ओवर में पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में हर खिलाड़ी के चेहरे पर जो खुशी पहला शतक लगाकर होती है वही खुशी मयंक अग्रवाल के चेहरे पर भी दिखाई दी। 
1570089216 dreesing room mayank agrwall century
मयंक अग्रवाल के शतक लगाते ही कप्तान विराट कोहली के साथ पूरी टीम ने ड्रेसिंग रुम से उनको बधाई देते हुए खड़े होकर तालियां बजाईं। टेस्ट क्रिकेट में मयंक अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे हैं। शतक लगाने से पहले मयंक अग्रवाल ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। 
1570089269 mayank aagarwal
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था जिसके बाद दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने शतक लगा दिया। बता दें कि भारत की पारी के 59.1 ओवर के दौरान पहले दिन बारिश आ गई थी जिसके बाद खेल रुक गया था। 

पहले दिन मयंक और रोहित की साझेदारी को साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नहीं तोड़ पाए थे। मयंक शर्मा की शानदार पारी की क्रिकेट फैन्स भी सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मयंक अग्रवाल की शतक का वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया है। 
यहां देखें वीडियो

क्रिकेट फैन्स ने भी मयंक अग्रवाल की तारीफ की

1.

2.

3.

4.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।