मैथ्यू वेड अगले साल टी20 विश्व कप के बाद बना रहे हैं रिटायरमेंट का प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैथ्यू वेड अगले साल टी20 विश्व कप के बाद बना रहे हैं रिटायरमेंट का प्लान

आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने गुरुवार को कहा कि वह अगले साल उनके देश में होने

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने लगता है इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का पूरा-पूरा मन बना लिया है। इस 33 वर्षीय चैम्पियन खिलाड़ी ने गुरुवार को बताया कि वह अगले साल उनके देश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। इसके साथ ही  उन्होंने ये भी बताया कि वह टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में खिंचाव के साथ खेले थे।
1637241140 untitled 9
मालूम हो वेड ने हाल ही में संपन्न हुई टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर आस्ट्रेलिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 17 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा एशेज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की दौड़ में वेड को एलेक्स कैरी ने पछाड़ दिया और इस विकेटकीपर का लक्ष्य अब अगले साल स्वदेश में टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा में मदद करना है।
1637241153 23
‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने वेड के हवाले से कहा, यह मेरी अगली प्रेरणा है- उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं। निश्चित तौर पर उसके बाद मैं नहीं खेलूंगा (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट)। अब यही मेरा लक्ष्य है।
1637241160 22
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में ग्रेड दो के खिंचाव के साथ खेले थे। उन्हें खिताबी मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान यह समस्या हुई थी।
1637241185 untitled 9
उन्होंने कहा, मैच से पहले की रात मैं थोड़ा चिंतित था। अगर मैं सुबह उठता और बल्लेबाजी नहीं कर पाता तो मैं नहीं खेलता। मैं चिंतित था कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा और तब अगर चोट बढ़ गई तो मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाऊंगा और इससे टीम को काफी नुकसान होगा। कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि थोड़ा डर था कि वेड फाइनल में नहीं खेल पाएगा।
1637241220 untitled 10
वेड ने कहा, डॉक्टर ने उसका स्कैन कराया। वह नतीजा नहीं जानना चाहता था लेकिन मुझे पता था…ग्रेड दो की चोट के साथ खेलना मुश्किल होने वाला था। कप्तान की अगस्त में घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्होंने खुलासा कि आईसीसी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।