Mark Chapman ने Pakistan को धो डाला, पांचवें टी20 मैच में New Zealand को 6 विकेट से दिलाई जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mark Chapman ने Pakistan को धो डाला, पांचवें टी20 मैच में New Zealand को 6 विकेट से दिलाई जीत

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कल रात पांच मैच की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज के इस पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान को अकेले मार्क चैपमैन ने धो डाला, मतलब उनके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मोहम्मद रिजवान की नाबाद 98 रन की पारी के दम से 20 ओवर में 193 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने चार गेंद रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
1682403349 20221113186l
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही, कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 51 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान को एक के बाद एक तीन झटके लगे। सबसे पहले छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर 19 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद हैरिस बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने। इन दोनो को ब्लेयर टिकनर ने आउट किया। इसके बाद सातवें ओवर में सैम अयूब भी बिना खाता खोले ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए। 
1682403367 mohammad rizwan
यहां से रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला और स्कोर को 123 रन तक पहुंचाया। 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार 22 गेंदों पर 36 रन बनाकर टिकनर का तीसरा शिकार बने। इसके बाद अंत के ओवर में इमाद वसीम ने रिजवान के साथ मिलकर तेजी रन बटोरे और 20 ओवर में रन आउट होने से पहले 14 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से  31 रन बनाए। वहीं मोहम्मद रिजवान 62 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए और अपने शतक से चूक गए। इस तरह पाकिस्तान ने 194 का लक्ष्य रखा।
1682403381 358775
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर कप्तान टॉम लैथम शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग भी चार रन बनाकर चलते बने। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 26 रन के स्कोर पर चैड बोवेस का भी विकेट खो दिया। बोवेस ने 19 रन बनाए। इसके बाद खेलने आए मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाया और 10 ओवर में स्कोर को 73 रन तक ले गए। यहां इमाद वसीम ने मिशेल को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। मिचल ने 15 रन बनाए। यहाँ से लगा पाकिस्तान मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी। लेकिन सामने खड़े मार्क चैपमैन ने हार नहीं मानी और जेम्स निशाम के साथ मिलकर सिर्फ 58 गेंदों पर 121 रन की शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को 6 विकेट से  शानदार जीत दिलाई।
1682403391 mark chapman 08
 इस दौरान मार्क चैपमैन ने अपने टी20 करियर पहला शतक लगाया। चैपमैन ने सिर्फ 57  गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। निशाम ने भी 25 गेंदों पर 45 रन बनाए। बता दें कि न्यूज़ीलैंड की यह जीत टी20 क्रिकेट में 100वीं जीत है। कीवी टीम के लिए यह खास जीत है क्यूंकि इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे। वहीँ पाकिस्तान के लिए यह काफी शर्मानक हार रही क्यूंकि वो इससे पहले सीरीज में 2-1 से आगे थे और उनके पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका था। लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और न्यूज़ीलैंड की बी टीम से हार गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।