Major League Cricket : Heinrich Klaasen के तूफानी शतक से हारी MI, Rashid Khanके एक ओवर में कूट दिए 26 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Major League Cricket : Heinrich Klaasen के तूफानी शतक से हारी MI, Rashid Khanके एक ओवर में कूट दिए 26 रन

एमआई ने पहले बैटिंग करते हुए निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 194

मेजर लीग क्रिकेट में 25 जुलाई को 15वां मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कास के बीच खेला गया। जहाँ एमआई की टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एमआई ने पहले बैटिंग करते हुए निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 194 बनाए। जिसके जवाब में ऑर्कास की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक लगाते हुए अपनी टीम को चार गेंद रहते जीत दिला दी। ऑर्कास ने 19.2 गेंदों पर 8 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीता। क्लासेन मेजर लीग में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। एमआई न्यू यॉर्क इस हार के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 

सिएटल ऑर्कास के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। न्यूयॉर्क की तरफ से शुरुआत अच्छी नहीं और ओपनर मोनाक पटेल 2 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने। शयान जहांगीर भी 14 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बैटिंग करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पूरन को कप्तान पोलार्ड का अच्छा साथ मिला, दोनों ने मिलकर 36 गेंदों पर 67 रन बनाए और स्कोर को 13वे ओवर में 130 तक पहुंचाया। 

13वे ओवर में पूरन को इमाद वसीम ने चलता किया। पूरन ने 34 गेंदों पर 7 छक्के और और 3 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। पूरन के बाद पोलार्ड भी अगले ओवर में बड़ा शॉट मारने के प्रयास में बॉउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। पोलार्ड ने 18 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। वहीँ टिम डेविड ने 18 और डेविड विसे ने16 रन बनाए। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने एंड्रयू टाई के आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन जोड़ कर स्कोर को 194 तक पहुंचाया। 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल ऑर्कास कि शुरुआत अच्छी नहीं रही और राशिद खान ने चौथे ओवर में क्विंटन डी कॉक को 9 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद पावर प्ले के आखिरी ओवर में शेहान जयसूर्या को भी आउट कर ऑर्कास का स्कोर 37 रन पर दो विकेट कर दिया। इसके बाद बैटिंग के लिए आए हेनरिक क्लासेन ने ओपनर नौमान अनवर के साथ 33 गेंदों पर 62 रन जोड़े और स्कोर को 100 के करीब ले गए। 11वे ओवर में अनवर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आउट होगये। अनवर ने 30 गेंदों पर 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। 

हालांकि क्लासेन ने एक छोर को पकड़ के रखा और रन रुकने नहीं दिए। क्लासेन ने 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा कारण के बाद क्लासेन ने और आक्रामक रूप अपनाया और 16वां ओवर डालने आए राशिद खान के ओवर में तीन छक्के और एक चौके की मदद से कुल 26 रन बटोरे। क्लासेन को और किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला फिर भी क्लासेन अकेले दम पर शतकीय पारी खेल अपनी टीम को 4 गेंद रहते दो विकेट से जीत दिलाई। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 110 रन की नाबाद पारी खेली। क्लासेन मेजर लीग क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने। सिएटल ऑर्कास  पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है जबकि एमआई न्यू यॉर्क चौथे स्थान पर दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।