भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। बता दें कि आईसीसी विश्व कप में सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी ने खेला था उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है।
क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद धोनी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। धोनी ने बर्फबारी का खूब लुत्फ बेटी जिवा, पत्नी साक्षी और साक्षी के माता-पिता के साथ उठाया है। उत्तराखंड से साक्षी का पुराना रिश्ता है। बता दें कि देहरादून से ही साक्षी ने अपनी स्कूलिंग की थी। धोनी ने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम मसूरी में बिताया है। मसूरी के रॉक विला बाय बाया होटल में धोनी रूके थे।
इस ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साक्षी और जिवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं। इंस्टाग्राम पर साक्षी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह धोनी के साथ बर्फ साफ करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि मसूरी में परिवार के साथ चार दिन समय बिताने के बाद वापस आ गए हैं।
ये तस्वीरें और वीडियो शेयर की जिवा और साक्षी ने
View this post on InstagramA post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on
View this post on InstagramFam-Jam ! ❤️ My favourites at the best spot for snowfall !
A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on
View this post on InstagramFirst snowfall experience for papa and me ?❤️
A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on
धोनी विश्व कप के बाद से ही लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही है ं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस ब्रेक और संन्यास को लेकर अभी तक धोनी ने कुछ नहीं बोला है। इसी बीच एक प्रमोशनल इवेंट में धोनी से पूछा गया था कि वह क्रिकेट मैदान पर कब वापसी करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया था कि जनवरी तक यह सवाल मुझे ना पूछा जाए।