IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया

मार्कस स्टोइनिस और काइल मायर्स की आक्रामक पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास

मार्कस स्टोइनिस और काइल मायर्स की आक्रामक पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद पंजाब किंग्स को शुक्रवार को आईपीएल के मैच में 56 रन से हरा दिया।
बात दे कि मोहाली के मैदान में लखनऊ के बल्लेबाजों ने पहले रनों की बरसात की जबकि बाद में गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन् करते हुये विकेटों का पतझड़ लगा दिया,नतीजन नवाबों की टीम ने शान के साथ एक बार फिर से अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करते हुये दूसरा स्थान हासिल किया।
वही,टॉस हार कर एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये  28 अप्रैल (शुक्रवार) को मोहाली में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवरों में 201 रनों पर सिमट गई। लखनऊ की टीम के जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने 72 रनों की पारी खेली। लखनऊ ने खेल के हर विभाग में पंजाब की तुलना में उम्दा प्रदर्शन किया।
पहले काइल मेयर्स (54),आयुष बडोनी (43), मार्कस स्टोइनिस (72) और निकोलस पूरन (45) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। बाद में यश ठाकुर (37 रन पर चार विकेट) और नवीन उल हक ( 30 रन पर तीन विकेट) के अलावा रवि विश्नोई (41 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब को उसके घर में रौंद दिया।
अथर्व ताडे (66) और सिकंदर रजा (36) ने हालांकि बीच के ओवरों में रनो की रफ्तार बढाने की पुरजोर कोशिश की जबकि बाद में जितेश शर्मा (24) और सैम कुर्रन (24) ने उसको बरकरार रखने का प्रयास किया मगर लखनऊ के गेंदबाजों की सधी हुयी गेंदबाजी और बड़े लक्ष्य ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम राजस्थान के बाद अंकतालिका में फिर से दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है जिसका अगला मुकाबला लखनऊ में विराट की सेना रायल चैलेजर्स बेंगलुरू से एक मई को होगा।
टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुये लखनऊ ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। कप्तान केएल राहुल (12) और मेयर्स ने 3.2 ओवर में 41 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद बडोनी ने मेयर्स के साथ स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया और पारी के छठे ओवर में ही स्कोर को 72 रन पर पहुंचा दिया। मेयर्स ने रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 24 गेंद खेलकर सात चौके और दो छक्के जड़े। मेयर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आये स्टोइनिस ने रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया और बडोनी के साथ मिल कर चौके छक्कों की बरसात जारी रखी। दोनो बल्लेबाजों ने करीब 11 के रन रेट से 89 रन जोड़े।
लिविंगस्टोन की गेंद पर डीप स्कावयर लेग पर खडे दीपक चाहर के हाथों आउट होने बडोनी अपने काम को बखूबी अंजाम दे चुके थे। पंजाब की मुसीबत बडोनी के आउट होने के बाद भी कम नहीं हुयी। नये बल्लेबाज निकोलस पूरन ने स्टोइनिस के साथ स्कोर बोर्ड को तेजी से चलाये रखा। स्टोइनिस को कुर्रन और पूरन को अर्शदीप सिंह ने आउट किया।
स्टोइनिस ने अपनी 72 रन की पारी के दौरान छह चौके और पांच छक्के लगाये जबकि पूरन ने मात्र 19 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया।
लखनऊ के बल्लेबाजों के निशाने पर पंजाब के स्टार गेंदबाज अर्शदीप रहे जिन्होने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटा कर मात्र एक विकेट हासिल किया। कैसिगो रबाडा को 54 रन खर्च कर दो विकेट मिले जबकि सैम कुर्रन और लिविंगस्टोर को एक एक विकेट हासिल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।