LSG Vs KKR: केकेआर ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला,यहां देखें प्लेइंग XI - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LSG vs KKR: केकेआर ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला,यहां देखें प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 53वां मैच खेला जाएगा। कोलकाता ने

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 53वां मैच खेला जाएगा। कोलकाता ने टॉस जीता। पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता टीम में एक बदलाव हुआ। उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को मौका मिला।
 केएल राहुल अभी बेहतरीन फॉर्म में
लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल आईपीएल के इस सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 8वें स्थान पर है।लखनऊ की टीम जहां प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के करीब है, वहीं केकेआर को अगर अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। केएल राहुल अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में 6 रन की जीत में उन्होंने 77 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डीकॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुश्मंता चमीरा, आवेश खान/कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबा इंद्रजीत, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।