वनडे क्रिकेट में अपने 400 रन तो बहुत बार बनते हुए देखेंगे होंगे लेकिन क्या आपने कभी 50 ओवर में 500 रन बनते हुए सुना है, नहीं सुना होगा क्योंकि अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन आंकड़ा कोई भी टीम नहीं छू पाई है, अब तक का ODI क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड के नाम है, जिन्होंने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 498 रन बनाए थे। लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट की बात की जाए तो उसमें एक बार 50 ओवर में 500 का आंकड़ा पार हो चुका है। वो हम आपको आगे बताएंगे लेकिन पहले कल जो एक छोटी सी टीम ने कमाल किया है उसे जान लेते हैं। 14 अगस्त को यूएसए की अंडर 19 टीम ने इतिहास रचते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस समय यूएसए में आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें यूएसए अंडर-19 की टीम ने अर्जेंटीना की टीम के खिलाफ 50 ओवर में 515 का विशाल स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी से सामने वाली टीम को केवल 65 रन पर ऑल आउट भी कर दिया। इस तरह यूएस अंडर-19 टीम ने इस मैच को 450 रन के बड़े अंतर से जीता।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत
यूएसए अंडर-19 टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 515 रन बनाए, जिसमें उनके दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए। ओपनर भाव्या मेहता ने 91 गेंदों पर 136 रन बनाए,जबकि ऋषि रमेश ने 59 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। इनके अलावा अर्जुन महेश ने 67 और प्रणव चेट्टीपलयम ने 61 रन की पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्जेंटीना के बल्लेबाज यूएसए के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाए और केवल 19.5 ओवर में 65 रन पर आउट हो गए। यूएसए की तरफ से आरिन नादकर्णी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इस तरह यूएसए की टीम ने 450 रन से इस मैच को जीतकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु की टीम के नाम था जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों से हराया था।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
वहीं लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले केवल एक बार 500 का आंकड़ा छुआ गया था। भारत के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर में 506 रन का स्कोर बनाया था और लिस्ट ए क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी थी। तमिल नाडु ने इस मैच में अरुणाचल प्रदेश को केवल 71 रन पर ऑल आउट कर दिया था और इस मैच को 435 रन से जीता था। इसी मैच में नारायण जगदीसन ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया था। जगदीसन ने इस मैच में 141 गेंदों पर 277 रन बनाए थे। इसी के साथ अब यूएसए अंडर 19 टीम के नाम लिस्ट ए क्रिकेट का 515 रन का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है। जबकि तमिलनाडु की टीम का 506 का स्कोर अब दसूरे स्थान पर गया है।