सेविला : लियोनेल मेस्सी की हैट्रिक की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग ला लिगा में रियाल बेतिस के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। मेस्सी के अलावा बार्सिलोना की ओर से लुईस सुआरेज ने एक गोल किया। मेस्सी की रियाल बेतिस के खिलाफ यह तीसरी हैट्रिक है। उनकी ला लिगा में यह 33वीं हैट्रिक है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड जुवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है। रोनाल्डो ने अब तक 34 हैट्रिक लगाई हैं।
मेस्सी ने मैच के 17वें मिनट में फ्री किक को गोल में बदलकर अपनी टीम का खाता खोला। 46वें मिनट में लुईस सुआरेज के पास पर मेस्सी एक और गोल करने में सफल रहे। 63वें मिनट में सुआरेज ने गोल किया। 82वें मिनट में बेतिस के लोरेन ने गोल कर स्कोर 1-3 किया, लेकिन इसके 3 मिनट बाद मेस्सी ने फिर गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की।
बार्सिलोना इस टूर्नामेंट में पिछले 16 मैच से अजेय है। वह लीग में अब तक 28 मैच खेल चुका है। इनमें से उसने 20 में जीत हासिल की है, जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ कराए हैं। दो मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। वह 66 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।