Trent Boult पर भारी पड़े Liam Livingstone और England के गेंदबाज़, 2nd Odi में New Zealand को मिली हार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trent boult पर भारी पड़े Liam Livingstone और England के गेंदबाज़, 2nd odi में New Zealand को मिली हार

सीरीज का कल दूसरे मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 79 रन से हराया और सीरीज

न्यूज़ीलैंड टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीम के बीच चार मैच की टी20 सीरीज ड्रॉ होने के बाद अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का कल दूसरे मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 79 रन से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। इंडिया पाकिस्तान मैच की तरह यहाँ भी बारिश ने मैच का मज़ा ख़राब किया, लेकिन मैच यहाँ पर 34- 34 ओवर का किया गया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 34 ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम केवल 147 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई।
1694415711 366983
मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इसे सही साबित करते हुए इंग्लैंड को एक के बाद एक लगातार तीन झटके दिए। तीसरे ओवर में बोल्ट ने सबसे पहले जॉनी बेयरस्टो, फिर जो रुट और फिर पांचवें ओवर में बेन स्टोक्स को चलता किया। इस तरह मेजबान टीम का स्कोर 8- 3 विकेट हो गया था। इसके बाद हैरी ब्रूक भी 2 रन बनाकर मैट हनेरी का शिकार हो गए। यहां से कप्तान जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 55 रन तक ले गए तभी वो सेंटनेर की गेंद पर बोल्ड हो गए। 
1694415722 kasi21 nstfield image socialmedia.var 1694394821
इसके बाद मोईन अली 33 रन, सैम करन 42 और लियम लिविंगस्टन ने नाबाद 95 की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को 226 रन तक पहुंचाया। लिविंगस्टन ने 78 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 3, टिम साउदी ने 2, और मैट हेनरी और मिचेल सैंटनेर ने 1-1 विकेट चटकाए।
1694415743 will young 54645yh
इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला झटका पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर लग गया, जब फिन एलेन बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, उसके बाद विल यंग ने 33 रन और डैरल मिचेल 57 रन की पारी खेली और टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ो के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पूरी न्यूज़ीलैंड टीम 27 ओवर के अंदर 147 रन रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली और रीस टॉप्ले ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोईन अली को 2 विकेट मिले। लियम लिविंगस्टन को उनकी 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।