रियल मेड्रिड को उसी के घर में लेवांते ने दी मात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रियल मेड्रिड को उसी के घर में लेवांते ने दी मात

स्पेनिश लीग में दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड का खराब प्रदर्शन जारी है। शनिवार को लीग के नौवें दौर

मेड्रिड : स्पेनिश लीग में दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड का खराब प्रदर्शन जारी है। शनिवार को लीग के नौवें दौर के मुकाबले में रियल को उसी के घर में लेवांते ने 2-1 से मात दी। मुख्य कोच जुलेन लोप्तेगुई के मार्गदर्शन में रियल की पिछले पांच मैचों में यह चौथी हार है। मेजबान टीम ने पूरे मैच में 70 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाई।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के बाद रियल तालिका में 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। शीर्ष पर मौजूद एफसी बार्सिलोना और रियल के बीच में चार अंकों का अंतर है। सैंटियागो बर्नबू में खेले गए मुकाबले में रियल की शुरुआत बेहद खराब रही। छठे मिनट में डिफेंडर राफेल वरान ने बॉक्स में गलती की और लेवांते के जोस मोरालेस ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके सात मिनट बाद, वरान ने 18 गज के बॉक्स के अंदर गेंद को अपने हाथ से छूआ जिसके कारण लेवांते को पेनाल्टी मिली।

रॉजर मार्टि ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दो गोल से पिछड़ने के बाद रियल ने अपने खेल में सुधार किया और आक्रामक फुटबाल खेलने का प्रयास किया। मेजबान टीम ने 12 बार विपक्षी टीम के गोल पर हमला किया जिसमें से केवल एक बार उसे सफलता मिल पाई।

ग्रेमियो मिडफील्डर के साथ करार की रेस में रियल हुआ शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।