पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल, कल करेंगे वतन वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल, कल करेंगे वतन वापसी

लिविंगस्टोन के चोट के बाद अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात पर फैसला नहीं लिया है

17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा हैं. वनडे और टी20 में हरफनमौला अंदाज में खेलने वाले खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. दोनों देश के बीच का पहला मुकाबला 1 दिसंबर से खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लिविंगस्टोन को डेब्यू करने का मौका दिया गया था. हालांकि उनका बल्ला पहले मुकाबले में नहीं चला. पहले इंनिंग में उन्होंने मात्र 9 रन बनाए थे, वहीं दूसरी इनिंग में 7 रन पर नाबाद रहे थे और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी थी. 
1670234852 1
लिविंगस्टोन को दाएं घुटने में चोट आई है. वो पाकिस्तान की पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते वक्त ही चोटिल हो गए थे, मगर फिर भी इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे. 
1670234861 2
हालांकि उन्हें फिल्डिंग के लिए मैदान पर नहीं बुलाया गया हैं. कल जब उनके घुटने का स्कैन किया गया तो पता चला कि उनकी चोट गहरी है और वो अब इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इस वजह से इंग्लैंड क्रिकेट ने फैसला लिया है कि लिविंगस्टोन को वापस इंग्लैंड बुला लिया जाए और उन्हें मेडिकल टीम के साथ जोड़ा जाए, जो उनके चोट का इलाज करेंगे और निरंतर रूप से जायजा भी लेते रहेंगे. 
1670234869 3
लिविंगस्टोन के चोट के बाद अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि वो इस खिलाड़ी की जगह पर किसे टीम में शामिल करेंगे. 
1670234880 4
वहीं लिविंगस्टोन के अलावा विल जैक को भी इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने का मौका दिया हैं. इस खिलाड़ी ने पहली इनिंग में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. वहीं बल्ले से भी पहली पारी में 30 रन और दूसरी पारी में 24 रन बनाए थे. हालांकि खबर लिखते वक्त तक इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा मजबूत दिखाई दे रहा है. इंग्लैंड टीम से 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबानों ने अब तक 52 ओवरों में अपने 3 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं. वहीं अंतिम दिन के दो सेशन में पाकिस्तान को 174 रन और बनाने हैं. फिलहाल क्रीज पर मौजूद है साउद शकील, जिन्होंने 132 गेंदों पर 63 रन बनाएं हैं और मोहम्मद रिजवान 42 रन बना कर उनका साथ दे रहे हैं.
दोनों देश के बीच तीन मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. पहले दिन जिस तरह से इंग्लैंड ने अपना खेल दिखाया था, उससे लग रहा था कि इंग्लैंड एकतरफा तरीके से मुकाबले को अपने नाम कर लेगी. पर पाकिस्तान ने जिस तरह का अपना टेम्परामेंट दिखाया है इस खेल में, वो काबिले तारीफ है. इस टीम ने आराम से प्रेशर को उठाते हुए कछुए की चाल चलते हुए, जीत की ओर कदम बढ़ा रही हैं. तो इस मुकाबले को कौन सी टीम यहां से जीतेगी ये देखने वाली बात होगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।