लीच शतक से चूके, आयरलैंड ने की वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लीच शतक से चूके, आयरलैंड ने की वापसी

इंग्लैंड ने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 209 रन बनाये हैं और इस तरह

लंदन : रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे जैक लीच केवल आठ रन से शतक से चूक गये जिसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अच्छी वापसी की। इंग्लैंड ने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 209 रन बनाये हैं और इस तरह से उसकी बढ़त 87 रन की हो गयी है। लीच ने 92 रन बनाये जो उनका प्रथम श्रेणी में भी सर्वोच्च स्कोर है। 
उन्हें बुधवार को रात्रिप्रहरी के तौर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा गया था। लीच और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जैसन रॉय (72) ने दूसरे विकेट के लिये 145 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 171 रन था। उसने हालांकि 23 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 194 रन हो गया।
इंग्लैंड की टीम बुधवार को अपनी पहली पारी में 85 रन पर आउट हो गयी जिसके जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाकर 122 न की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने आज सुबह अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के शून्य रन से आगे बढ़ायी। बॉयड रैनकिन ने आयरलैंड को हालांकि जल्द ही पहली सफलता दिला दी जब बर्न्स ने उनकी बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर गैरी विल्सन को कैच दिया। रैनकिन नवाब पटौदी सीनियर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड की तरफ से खेलने के अलावा उसके खिलाफ भी खेले हैं। 
लीच ने हालांकि जल्द ही पांव जमा दिये जबकि रॉय ने सीमित ओवरों की अपनी फार्म दिखायी। अपना पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे लीच ने स्टुअर्ट थाम्पसन पर थर्ड मैन क्षेत्र में चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 16 रन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।