लाबुशेन का शतक, आस्ट्रेलिया की ठोस शुरूआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाबुशेन का शतक, आस्ट्रेलिया की ठोस शुरूआत

मार्नस लाबुशेन के 14 टेस्ट में चौथे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के

सिडनी : मार्नस लाबुशेन के 14 टेस्ट में चौथे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दमदार शुरूआत की। तीसरे नंबर पर उतरे लाबुशेन ने इस साल 64.94 की औसत से 1104 रन बनाये। इस सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है। स्टीव स्मिथ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 28वां अर्धशतक जड़ा। 
लाबुशेन ने सत्र में चौथा शतक जमाया
आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 283 रन बना लिये थे। लाबुशेन 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाबुशेन ने इस सत्र में सात टेस्ट में यह चौथा शतक बनाया है। उन्होंने स्मिथ के साथ 156 रन की साझेदारी की । स्मिथ 182 गेंद में 63 रन बनाकर कोलिन डि ग्रांडहोमे की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे। डेविड वार्नर 45 रन बनाकर लंच के बाद तीसरी गेंद पर आउट हुए। 
डि ग्रांडहोमे ने नील वेगनेर की गेंद पर गली में उनका कैच लपका। वेगनेर ने चौथी बार वार्नर को पवेलियन भेजा है । पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में नाबाद 335 और 154 रन बनाने वाले वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अर्धशतक भी नहीं जमाया है। 
सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 18 के निजी योग पर डि ग्रांडहोमे की गेंद पर पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच देकर लौटे। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट 247 रन से हारने वाली न्यूजीलैंड टीम में पांच बदलाव किये गए।
सेंटनेर भी बीमार 
कप्तान केन विलियमसन बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। बल्लेबाज हेनरी निशोल्स और स्पिनर मिशेल सेंटनेर भी बीमार है जबकि टिम साउदी की जगह लेग स्पिनर टाड एस्टल को उतारा गया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हाथ में लगी चोट के कारण बाहर है। विलियमसन की गैर मौजूदगी में टाम लाथम कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं । बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। विल समरविले, मैट हेनरी और जीत रावल को भी टीम में जगह मिली है।
आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग , मदद को आगे आये टेनिस और क्रिकेट सितारे
आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावितों की मदद के लिये निक किर्गियोस और क्रिस लिन की अगुवाई में टेनिस और क्रिकेट जगत के सितारे आगे आये हैं जिन्होने अपने हर ऐस या छक्के पर नकद मदद देने का ऐलान किया है। अभी तक आग में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। 
किर्गियोस ने इस सत्र में लगाये हर ऐस पर 140 डालर देने की घोषणा की है । वहीं आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर ने कहा कि मैं हर ऐस के लिये 250 डालर दूंगी क्योंकि मैं उतने ऐस लगा नहीं पाऊंगी जितने तुम लगाओगे। एटीपी कप टूर्नामेंट के निदेशक टाम लार्नर ने कहा कि दस दिवसीय टूर्नामेंट में लगाये जाने वाले हर ऐस पर राहत कोष में सौ डालर दिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।