IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान विलियमसन के बाद अब ये खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान विलियमसन के बाद अब ये खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 17 नवम्बर यानी से शुरू होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 17 नवम्बर यानी से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच  जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल कप्तान केन विलियमसन के बाद अब तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
1637150128 untitled 5
बता दें कि जैमीसन ने टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तरोताजा रखने के लिए टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। वहीं इस बात की जानकारी  न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने जैमीसन के हटने की जानकारी दी है। दरअसल न्यूजीलैंड को इस सीरीज के बाद भारत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। 

स्टीड ने बताया कि सभी प्रारूपों के खिलाड़ियों जैसे कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टी20 के लिये आराम दिया गया है जबकि दोनों टीमों में शामिल अन्य खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर और टिम साउदी हैं। साउदी कार्यवाहक कप्तान होंगे।
1637150055 19
स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की मीडिया टीम से कहा, आप निश्चित रूप से देखेंगे कि पूरी टीम (टी20) को यहां ‘मैच टाइम’ मिलेगा। फिर से कहूं तो हम खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन करेंगे। और विशेषकर टेस्ट मैचों को देखते हुए जो हमारे लिये वास्तव में पहली प्राथमिकता होंगे।
1637150011 18
न्यूजीलैंड की टीम आस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप का फाइनल गंवाने के 24 घंटे से पहले ही यहां पहुंच गयी थी जिससे भारत में श्रृंखला के कार्यक्रम को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। टेस्ट टीम में रॉस टेलर और टॉम लाथम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जो यहां पिछले हफ्ते ही पहुंच गये थे।
1637150173 untitled 6
उन्होंने कहा, हमने केन और काइल से बात करके फैसला किया है कि वे टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे ताकि दोनों टेस्ट मैचों के लिये तैयार रहें। और मुझे लगता है कि आपको शायद पता चलेगा कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी होंगे जो भी पूरी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। इसलिये यह इस समय संतुलन बनाने की बात है। पांच दिन में तीन टी20 मैच खेलना, साथ ही तीन विभिन्न शहरों की यात्रा करना, यह बहुत ही व्यस्त समय है। 

बताते चले, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में और दूसरा टेस्ट तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा और यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। यही नहीं कीवी टीम ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से करारी मात देकर पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
Girl in a jacket
Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।