रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्रिस गेल जमकर बरसे, काइल जेमिसन के एक ही ओवर में जड़े 5 चौके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्रिस गेल जमकर बरसे, काइल जेमिसन के एक ही ओवर में जड़े 5 चौके

शुक्रवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के 14 वें सीजन के 26 वें

शुक्रवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का 26 वां मुकाबला  खेला गया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारने के  बाद पहले पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी करते पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने छठे ओवर में काइल जेमिसन की गेंद पर 5 चौके लगाए। उन्होंने इस ओवर की पहली 4 गेंद पर लगातार 4 चौके लगाए वहीं  5वीं गेंद पर कोई रन नहीं बना लेकिन आखिरी ओवर में गेल फिर बॉल को 4 रन के लिए बाउंड्री पार भेज दिया।
1619853994 2
पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। गेल ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर 80 रन की अहम पार्टनरशिप की और अपनी टीम को मजबूती दी।
1619854037 6
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी 20ओवर खेलते हुए 145 रन बनाकर सिमट गई। 
1619854069 7
मैच की शुरुआत में ही प्रभसिमरन सिंह सात गेंदों में सात रन बनाकर 19 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर टिके रहे। 11वें ओवर में 99 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। इस दौरान निकोलस पूरन 00, दीपक हुड्डा 05 और शाहरुख खान 00 पर आउट हो गए। 15वें ओवर में पंजाब ने 118 रनों पर पांच विकेट गवां दिए थे, लेकिन इसके बाद राहुल ने 57 गेंदो में 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया।
1619854088 3
आरसीबी की रही खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पारी की शरुआत में ही खिलाड़ियों के बल्ले खामोश रहे।  देवदत्त पडिकल महज  सात रन बनाकर रीले मेरेडिथ की गेंद का शिकार हो गए और तीसरे ओवर में 19 रनों पर पहला विकेट गिर जाने के बाद रजत पाटीदार और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की और तेजी से रन नहीं बना पाए।
1619854189 8 
इसके बाद विराट कोहली ने 34 गेंदो में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन टीम के लिए जोड़े। जबकि पाटीदार ने 30 गेंदो में 31 रनों की पारी खेली,उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। जिसके बाद ये दोनों खिलाड़ी भी आउट हो गए। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल 00, एबी डिविलियर्स 03 शाहबाज अहमद 08 और डैनियल सैम्स 03 रन बनाकर आउट हुए। अंत में हर्षल पटेल ने 13 गेंदो में तीन चौको और दो छक्कों की बदौलत 31 रन बनाए। वहीं काइल जैमीसन ने 11 गेंदो में 16 रनों की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।