मैच के बीच टीम इंडिया ने बदला विकेटकीपर? साहा की जगह पर मैदान पर केएस भरत आये नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैच के बीच टीम इंडिया ने बदला विकेटकीपर? साहा की जगह पर मैदान पर केएस भरत आये नजर

न्यूजीलैंड के विरुद्ध कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज मैच के पहले मैच

न्यूजीलैंड के विरुद्ध कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज मैच के पहले मैच में केन विलियमसन टीम की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। कीवी टीम ने मैच के तीसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन जड़े। इस दौरान टॉम लैथम और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभाई। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कीवी टीम को पहला विकेट अपने नाम किया। 
1638014752 untitled 7
लेकिन इस बीच सवाल ये उठता है कि मैच में दो दिनों तक तो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि मैच के बीच में श्रीकर भरत को विकेटकीपिंग करनी पड़ी। जबकि वो तो   इस मैच की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा नहीं हैं। 

वैसे बीसीसीआई की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि ऋद्धिमान साहा की गर्दन में कुछ तकलीफ हो गई। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और मॉनिटर कर रही है, इसलिए केएस भरत मैदान पर विकेटकीपिंग करते हुए नजर आये हैं। 
1638014775 18
मैच की बात करें तो पहले कानपुर टेस्ट के दूसरी दिन भारतीय टीम की पहली पारी 345 रनों पर सिमट गई। इस बीच भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली। जबकि रविंद्र जडेजा ने (50) अर्धशतक जड़ा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।