क्रुणाल पांड्या डेब्यू मैच में कैप मिलते ही हुए भावुक, भाई हार्दिक ने यूं लगाया गले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रुणाल पांड्या डेब्यू मैच में कैप मिलते ही हुए भावुक, भाई हार्दिक ने यूं लगाया गले

23 मार्च 2021 यानी मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 3 वनडे मैचों की सीरीज

23 मार्च 2021 यानी मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में पहले मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने मेजबान भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया,जबकि इंग्लिश टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। 
1616501629 32
इस दौरान भारतीय टीम में क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे डेब्यू का मौका दिया गया है। बता दें साल 2018 को भारत की तरफ से टी20 डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक 18 टी20 मैच खेले हैं। 
1616501642 29
वहीं टी20 में पदार्पण करने के करीब दो साल बाद क्रुणाल पंड्या को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का सुनहरा अवसर मिला है। इस दौरान जब उन्हें कैप सौंपी गई उस वक्त क्रुणाल पांड्या काफी ज्यादा भावुक नजर आए। इस दौरान भाई हार्दिक ने अपने गले लगाया। 
1616501725 33
दरअसल क्रुणाल को किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के भाई हार्दिक पांड्या ने उन्हें टोपी पहनाई,जिसके बाद उन्होंने आसमान की तरफ देखा। बता दें हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता का इसी साल हार्ट अटैक पडऩे से निधन हुआ था,जिसके बाद क्रुणाल अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। 
1616501705 30
 ये रही भारत  की प्लेइंग इलेवन… 
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।