टी20 विश्व कप 2021 की दौड़ से भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। इसी के साथ-साथ एक बड़ा अध्याय का भी समापन हो गया है। जी हां दरअसल अब से विराट कोहली अब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे। किंग कोहली ने नामीबिया के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद बतौर कप्तान अपने सफर और टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात की।
टी-20 की कप्तानी छोड़ देने के बाद कैसा लग रहा है? इस सवाल पर विराट ने कहा, सबसे पहले राहत महसूस हो रही है। ये मेरे लिए गर्व का पल रहा है, लेकिन हमें हर चीज को सही दिशा में बढ़ते हुए देखना चाहिए। वर्कलोड को मैनेज करने का यही सबसे सही पल था। पिछले 6-7 साल से लगातार क्रिकेट चल रहा था।
गौरतलब है, कोहली ने नामीबिया के विरुद्ध भारत के विश्व कप अभियान की समाप्ति के बाद पद छोड़ दिया है। इस बात की घोषणा विराट ने यूएई में वैश्विक कार्यक्रम से पहले ही कर दी थी। फिलहाल विराट अन्य प्रारूपों पर ध्यान लगाना चाहते है।
साल 2012 के बाद पहली बार टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने के कारण विराट का कार्यकाल खराब रहा है। बावजूद इसके भारत ने आखिरी गेम 9 विकेट से जीता था, लेकिन विराट के लिए यह काफी नहीं था। क्योंकि विराट कोहली एक कप्तान के रूप में अपने पहले और आखिरी टी20 विश्व कप में खिताब जीतना चाहते थे।
वैसे भारतीय टीम का ये धुरंधर खिलाड़ी अपनी तीव्रता को नीचे नहीं लाने वाले हैं। उन्होंने कहा अब भी वो फील्ड पर उसी जोश के साथ नजर आएंगे, जैसा कि बतौर कप्तान दिखाई देते हैं। और ये कभी बदलने वाला नहीं है। अगर मैं वैसा नहीं कर पाऊंगा तब और नहीं खेलूंगा। जब मैं कप्तान नहीं था, तब भी मैं पूरे जोश के साथ गेम में रहता था। मैं सिर्फ खड़ा होकर कुछ नहीं करने वाला नहीं हूं।