कोहली या हुड्डा-कोर्तीक या पंत, किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह, दूसरा मुकाबला आज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली या हुड्डा-कोर्तीक या पंत, किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह, दूसरा मुकाबला आज

अब अगर ऋषभ को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया तो कार्तिक के बाहर बैठने की पूरी उम्मीद हैं.

भारत-इंग्लैंड के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाने वाला है और भारतीय टीम में घमासान शुरू हो चुका है. किस खिलाड़ी को टीम के अंदर रखा जाएगा और किसे बेंच पर बैठना पड़ेगा, कुछ भी कहना मुश्किल है. पर टीम की स्थिति जो है और खिलाड़ी की जो स्थिति है, दोनों में काफी फर्क है. 
1657348820 1
टीम में है दीपक हुड्डा, सुर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक जोकि अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम को जीत दिलाने में अपना अहम रोल निभा रहे है. दूसरी तरफ है विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी जोकि अपने फॉर्म से जुझ रहे हैं. भले ही वो स्टार प्लेयर कि गिनती में आते हों और ऋषभ ने तो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक भी लगाया था, पर जो इनफॉर्म बल्लेबाज हैं, उसे प्लेइंग-11 से कैसे हटा सकते है, ये बड़ा सवाल होगा.
1657348828 2
हालांकि जो मुझे लगता है कि विराट कोहली को आज के टीम में रखा जा सकता है क्योंकि वो वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज में भी नहीं होंगे तो ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ एक आखिरी मौके के तौर पर दोनों टी20 में उन्हें जगह मिल सकती है कि किसी तरह वो अपने फॉर्म में लौटे. मगर इंग्लैंड के खिलाफ आज का मैच भी महत्तवपूर्ण है, क्योंकि भारत आज जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी औऱ फिर तीसरे मैच में और भी खिलाड़ीयों को लेकर एक्सपेरीमेंट करेगी. तो बड़ा सवाल यह भी है कि अगर विराट खेलते है तो किस पोजिशन पर खेलेंगे. अगर वो ओपनिंग करने आते है तो इशान किशन बाहर होंगे, वहीं फर्स्ट डाउन पर बल्लेबाजी करने उतरे तो  दीपक या सुर्यकुमार यादव में से कोई एक बेंच पर बैठकर खेल का मजा लेंगे. 
1657348836 3
अब अगर ऋषभ को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया तो कार्तिक के बाहर बैठने की पूरी उम्मीद हैं. वैसे ऐसा हो भी सकता है क्योंकि कार्तिक का पहले मैच में विकेटकिपिंग एवरेज रहा था, हालांकि बल्लेबाजी करने का मौका पारी के अंत में मिला तो उसपर आकलन करना मुश्किल है, पर विकेटकिपिंग के निति से उनके जगह पर ऋषभ खेल सकते है. 
बाकि तो प्लेइंग-11 में वहीं खिलाड़ी खेलते नजर आने की पूरी उम्मीद है जो पहले टी20 में खेलते नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।