न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कोहली इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कोहली इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

आईसीसी विश्व कप 2019 का आज 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मैनचेस्टर

आईसीसी विश्व कप 2019 का आज 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। विश्व कप में लगातार भारतीय टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे। 
1562653676 india vs new zealand

इन बदलावों के साथ आज के मैच में उतर सकती है टीम इंडिया 

इसी बीच यह कायस लगाए जा रहे हैं कि इस मैच के लिए भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है। गेंदबाजी में अहम बदलाव आज के मैच में हो सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बहुत रन लुटाए थे। 
1562654303 bhvi
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 10 ओवर में 73 रन देकर भुवी ने महज 1 विकेट ही लिया था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में शुरुआती ओवरों में दो मेडन दिए और अपने तीसरे ओवर में 1 विकेट भी टीम काे दिलाया। जबकि भुवी ने अपने शुरुआती 5 ओवरों में 35 रन दे दिए थे। 
1562654174 shami
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह इस मैच में भुवी को मौका दिया गया था। उस समय शमी को बाहर बिठाया गया जब वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और टीम को विकेट दिला रहे थे। लोगों ने कप्तान विराट कोहली के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। अब ऐसा लग रहा है कि पहले सेमीफाइनल मैच में कप्तान कोहली शमी को भुवी की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं। 
1562654345 indian team
विश्व कप 2019 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक 14 विकेट 4 मैचों में चटकाए हैं। वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विश्व कप में भुवी ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने महज 7 विकेट ही लिए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के साथ अपने अंतिम लीग मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को कप्तान ने टीम में शामिल किया था। जडेजा ने इस मैच में 10 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। 
1562654061 jadeja
न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान कोहली के सामने एक बड़ी चुनौती है कि वह कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा किसको टीम में शामिल करते हैं। विश्व कप 2019 में 7 मैच खेल चुके कुलदीप ने सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए हैं। जबकि स्पिन गेंदबाज जडेजा को एक ही मैच में मौका दिया गया है तो वहीं युजवेंद्र चहल ने विश्व कप में 7 मैच खेले हैं और उसमें 11 विकेट चटकाए हैं। 
1562654638 kuldeep yadav
ऐसा कहा जा रहा है आने वाले दो बड़े मैचों में चहल की जगह लगभग तय ही है। इसके साथ ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर स्टार हार्दिक पांड्या ने मौजूदा विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए भी पांड्या ने 8 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। अगर इन आंकड़ाें नजर डाली जाए तो आज के मैच में कप्तान कोहली गेंदबाजी में कई बदलावों के साथ उतर सकते हैं। 
1562654471 hardik pandya
इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीती है। लेकिन मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के जिस तरह से तेवर दिखाई और जैसे अपना विजयरथ दौड़ाया है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड से किसी भी जगह पर भारतीय टीम कम लग रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।