आखिर ऐसा क्या हुआ जो BCCI के कहने पर भी टीम में शामिल नहीं हुए विराट कोहली, वजह आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर ऐसा क्या हुआ जो BCCI के कहने पर भी टीम में शामिल नहीं हुए विराट कोहली, वजह आई सामने

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जब से वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है,

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जब से वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, तब से ऐसा माना जा रहा है कि विराट बीसीसीआई के इस फैसले से निराश हैं। इसी वजह यह हैं कि विराट ने तीन महीने पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी बात मानाने से इंकार कर दिया।
1639485691 24
दरअसल, बीते सोमवार को जब बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को मुंबई में इक्कठा होने लिए कहा तब यहां विराट कोहली नहीं नजर आये। अब वहीं इसको विराट की बोर्ड के लिए नाराजगी की तरह देखा जा रहा था। लेकिन अब ये पूरा मामला साफ हो गया है।
1639485730 25
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली इस समय होम क्वारंटाइन में हैं, इसलिए वो मंगलवार को भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें, विराट, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई से होम क्वारंटाइन का अनुरोध किया है, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा सोमवार को ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और जयंत यादव सहित अन्य सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन में शामिल हुए थे।
1639485791 26
भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी हैं। बता दें, टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। 
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।