IPL2022: IPL के ये नए कायदे कानून जान लीजिए, रोमांच होने वाला है डबल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: IPL के ये नए कायदे कानून जान लीजिए, रोमांच होने वाला है डबल

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है जिसके बाद आपको टीम इंडिया के सभी

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है जिसके बाद आपको टीम इंडिया के सभी धाकड़ खिलाडी अब सीधे IPL में ही खेलते दिखेंगे। जबकि टीम इंडिया ने जून से पहले कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं नहीं खेलना है। दो नई टीमों और नए फॉर्मेट के साथ आईपीएल के नये सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। 

IPL 2022: Full schedule, venues, dates, timings- All you need to know about Indian  Premier League 2022 | Cricket - Hindustan Times

दो महीने से ज्यादा वक्त तक चलने वाले इस सीजन में सिर्फ फॉर्मेट और टीमों की शक्लो-सूरत में ही बदलाव नहीं हुआ है, बल्कि कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है। तो चलिए आपको भी बताते है क्या हैं ये नियम।

BCCI ने कहा है की अगर कोरोना के कारण टीम के पास मैदान में उतरने के लिए पूरे खिलाडी नहीं हैं तो BCCI सीजन के बीच में मैच को दोबारा आयोजित करने का प्रयास करेगी। अगर ये भी संभव नहीं होता है तो IPL की टेक्निकल कमेटी इस मुकाबले पर फैसला करेगी जोकि अंतिम और मान्य होगा। 

IPL 2022: Lucknow, Ahmedabad allotted 33cr budget to pick 3 players from  pool at start of auction - The Economic Times

इसके अलावा DRS को लेकर भी बदलाव किया गया है। अब हर पारी में टीमों को एक की बजाए दो रिव्यू दिए जाएंगे। साथ ही BCCI ने हाल ही में बदला कैच का नियम में लीग में शामिल करने का फैसला किया है जिसके हिसाब से अगर कोई भी बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो स्ट्राइक बदली हुई नहीं मानी जाएगी और नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा। हालांकि, अगर कैच ओवर की आखिरी गेंद पर होता है, तो स्ट्राइक बदली जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।