दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई है। रोहित के बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई है और साथ ही में उनके हाथ में भी चोट लग गई। ऐसे में बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत ‘ए’ टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया है।
वैसे प्रियांक पांचाल घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतर हैं, जहां पर उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 शतक सहित 7011 रन बनाए हैं और इसमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं पांचाल पार्थिव पटेल की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य रहे हैं।
हिटमैन को चोट लग जाने के बाद यूं तो उनकी जगह लेने वाले कई बड़े नाम मौजूद थे, लेकिन अहमदाबाद में जन्मे पांचाल को चुने जाने की वजह उनकी मौजूदा शानदार फॉर्म है। हाल ही में भारत ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के बीच तीन अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जो कि ड्रॉ रही थी। इसमें पांचाल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था।
बात दें, नवंबर 2016 में पांचाल ने गुजरात की तरफ से खेलते हुए कोहराम मचा दिया था। तब यहां उन्होंने टीम के लिए तिहरा शतक जड़ कर एक खास उपलब्धि हासिल की। इसके बाद अगले महीने पांचाल ने गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 1,000 रन बनाये और ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। खास बात 2016-17 के उस रणजी सीजन में प्रियांक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 10 मैचों की 17 पारियों में कुल 1310 रन बनाए थे।
यही नहीं प्रियांक पांचाल के इस जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। ऐसे में फर्स्ट क्लास में 7011 रन बनाने के अलावा पांचाल 75 लिस्ट ए मैचों में 40.19 की औसत से 2854 रन भी बना चुके हैं। इसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
बताते चले भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज 26 दिसंबर से होना है। जहां पर दोनों टीमों को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।