KL राहुल ने जीता सबका दिल, 11 साल के बच्चे की बचायी जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KL राहुल ने जीता सबका दिल, 11 साल के बच्चे की बचायी जान

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ केएल राहुल ने ऐसे को कई मैचों में शानदार खेल दिखा कर भारतीय

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ केएल राहुल ने ऐसे को कई मैचों में शानदार खेल दिखा कर भारतीय फैंस का दिल जीता है लेकिन आजकल वो चोट के चलते टीम से बाहर है लेकिन अभी भी वो अपने कारनामो से सभी का दिल जीत रहे हैं। दरअसल राहुल ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती 11 साल के वारथ की सर्जी में काफी मदद की है।

1645532119 untitled(1)

आपको बता दें वारथ को दुर्लभ रक्त विकार के इलाज के लिए तुरंत bone marrow transplant की जरूरत थी। पिछले दिसंबर से ही वारथ के माता-पिता एक अभियान के जरिए 35 लाख रुपए का इंतजाम करने में लगे हैं। और राहुल को जैसे ही इसके बारे में पता चला, वह मदद के लिए आगे आए और उन्होंने बाकि बचे हुए 31 लाख रुफए दान किए।

KL Rahul named vice-captain of Test team for South Africa series | Sports  News,The Indian Express

राहुल ने इस बारे में बताते हुए कहा, “जब मुझे वारथ की स्थिति के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया, ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें। मुझे खुशी है कि उसकी सर्जरी सफल रही और वह अच्छा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वारथ जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा। मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान अधिक से अधिक लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सबको प्रेरित करेगा।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।