भारतीय टीम ने आगामी एशिया कप और विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज दौरे पर ही वनडे सीरीज में जिस तरह से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा था, उससे पता लग गया कि भारत ने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम तैयार करने का फैसला कर लिया है। वहीं जहां खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में पूरा दम-खम लगाए हुए हैं तो दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों पर विश्व कप और एशिया कप खेलने का खतरा मडरा रहा हैं। जिसमें दो बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। तो आइए आपको बताते है कि आखिर कौन-कौन से वो दो खिलाड़ी हैं और क्या वजह है।
दरअसल भारत के कुछ अहम खिलाड़ी, जो कि टीम में अपनी इंजरी या फिर फिटनेस की वजह से नहीं हैं, मगर वो विश्व कप और एशिया कप खेलने के प्रबल दावेदार थे, अब एशिया कप तो नहीं ही खेलेंगे, साथ ही साथ विश्व कप खेलने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। भारत के दो दमदार खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर रिकवरी की प्रोसेस में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, मगर बीसीसीआई की तरफ से जो लेटेस्ट जानकारी मिली है उसके अनुसार केएल राहुल को पूरी तरह से फिट होने में और अधिक समय लगेगा। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
केएल राहुल ने अपनी जांघ की सर्जरी कराई थी तो वहीं श्रेयस स्ट्रेस फ्रैक्चर की रिकवरी में लगे हुए हैं। बीसीसीआई द्वारा जानकारी के मुताबिक “श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर के खेलने की संभावना नहीं है। ये दोनों श्रीलंका के हालातों में मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम को लगता है कि राहुल कम से कम विश्व कप से पहले होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए फिट हो सकते हैं।” वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर जो जानकारी मिली है, उसमें कहा गया है कि “अय्यर के मामले में, उन्होंने कौशल प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है, लेकिन अगर भारतीय प्रबंधन 100 प्रतिशत फिट अय्यर को वापस लाने के बारे में सोचता है तो विश्व कप में खेलना उनके लिए कठिन होगा। 50 ओवर के क्रिकेट के विपरीत टी20 वापसी का एक आसान माध्यम है। हम अपनी बात पर अड़े हुए हैं।”
हालांकि केएल राहुल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है, जिसमें वो बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। उस वीडियो को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है, मगर अय्यर को लेकर इसकी संभावना कम है। वहीं एशिया कप में तो दोनों खिलाड़ी नहीं खेल रहे है, लेकिन राहुल हो सकता है कि विश्व कप में खेल सके अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो। तो अब देखने वाली बात होगी कि श्रेयस अय्यर के जगह पर कौन सा खिलाड़ी अपनी जगह विश्व कप में बना पाता हैं।