भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बीते आईपीएल के दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे, जिसमें उन्हें हैमस्टिंग इंजरी हो गए थी और मैदान पर ही लेट कर कहरने लगे थे। उसके बाद उस वक्त फिजियो ने आईपीएल से बाहर होने का आदेश दिया और फिर सर्जरी के लिए लंदन चले गए थे। वहीं अब वो घर वापसी कर चुके है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी।
दरअसल लगभग एक महीने पहले केएल राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर लंदन चले गए थे सर्जरी के लिए। सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद वो स्वदेश लौट चुके हैं और अब रिहैब के लिए एनसीए ज्वाइन कर लिए हैं। कल उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की और लिखा होम। वहीं के एल राहुल चोट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी अपना नाम वापस ले लिए थे, ताकि उन्हें चोट से ऊभरने का पर्य़ाप्त समय मिले। वहीं देखा जाए तो केएल राहुल की चैंपियनशिप के पाइनल में बहुत कमी खली क्योंकि यह हम सबको पता है कि वो एक अनुभवी खिलाडी है और इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड भी शानदार हैं।
खैर अब चैंपियनशिप तो बीत गया और भारत को 209 रन से बार का भी सामना करना पड़ा। वहीं अब केएल राहुल कब भारतीय टीम में वापसी करेंगे,. यह कह पाना फिलहाल काफी मुश्किल है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो एशिया कप से भारत के स्क्वाड में होंगे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी होगी क्योंकि वर्तमान में भारत के पास कोई भी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं हैं। पिछले साल के अंत में ऋषभ पंत भी एक हादसे का शिकार हो गए थे, जिस वजह से वो लगभग 1 साल से ज्यादा तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। वहीं केएल राहुल भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे।
ಮನೆ 🏡 pic.twitter.com/0BXpG03kdL
— K L Rahul (@klrahul) June 13, 2023
तो उम्मीद करेंगे कि राहुल जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी करें ताकि भारत का विकेटकीपर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाजी क्रम भी मजबूत हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल अब तक 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने क्रमश 2642 रन, 1986 रन और 2265 रन बनाए हैं। राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 14 शतक भी लगाया हैं। तो यह देखने वाली बात होगी कि राहुल कब तक भारतीय टीम में शामिल होते हैं।