KL Rahul को उनकी शादी पर साथी खिलाड़ी Dhoni-Virat से मिले स्पेशल गिफ्ट, दाम सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KL Rahul को उनकी शादी पर साथी खिलाड़ी Dhoni-Virat से मिले स्पेशल गिफ्ट, दाम सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 23 जनवरी को सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 23 जनवरी को सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे अथिया-राहुल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा। वहीं इस नए जोड़े को लोगों की तरफ से खुब आर्शीवाद और प्यार के साथ-साथ काफी महंगे गिफ्ट भी मिले। महंगे गिफ्ट देने के मामले में न सिर्फ बॉलीवुड दबंग सलमान खान और अर्जुन कपूर है, बल्कि भारतीय क्रिकेटरर्स भी शामिल हैं।
1674731763 1
राहुल-अथिया को गिफ्ट तो कई लोगों ने दी, मगर पूर्व कप्तान धोनी-विराट भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मिलकर इस नई जोड़ी को 2.70 करोड़ का एक ऑडी कार दिया, तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने नए कपल को एक 80 लाख की कावासाकी निंजा बाइक दी हैं। हालांकि दोनों में से कोई भी इस शादी में शरीक तो नहीं हुए मगर सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। जिस दिन शादी थी, उस दिन भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला था, जिसमें विराट कोहली भी खेल रहे थे और यही वजह रही कि वो राहुल-अथिया की शादी देखने नहीं पहुंचे। 
1674731772 2
वहीं राहुल ने शादी के कारण ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं थे। इसके अलावा उन्हें कल से शुरू होने जा रहा तीन मैचों का टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया हैं। हालांकि केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने जा रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट के लिए टीम में बतौर उपकप्तान शामिल किया गया है। राहुल की शादी का लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, मगर कुछ महीने पहले ही राहुल के ससूर सुनील शेट्टी ने बताया था कि जैसे ही राहुल का दौरा खत्म होगा, शादी हो जाएगी। 
1674731779 3
वहीं राहुल का इंटरनेशनल करियर धोनी की कप्तानी में ही शुरू हुआ था।इस वजह से राहुल धोनी को अपने खास लिस्ट में रखते हैं। वहीं राहुल-अथिया के रिसेप्शन की बात करें तो इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई हैं, मगर सुनील शेट्टी ने बताया था कि रिसेप्शन अप्रैल-मई में खेले जाने के बाद होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।