चोट से उबर रहे केएल राहुल वापसी के रास्ते निकले, वर्कआउट करते हुए शेयर की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चोट से उबर रहे केएल राहुल वापसी के रास्ते निकले, वर्कआउट करते हुए शेयर की तस्वीर

चोट लग जाने के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे केएल राहुल वापसी के

चोट लग जाने के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे केएल राहुल वापसी के रास्ते पर चल पड़े हैं। दरअसल टेस्ट सीरीज से पहले उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिस वजह से दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से वो बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को लिया गया। वैसे इस साल के शुरू में  इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने काफी बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी और कानपुर में पहले टेस्ट में उनकी कमी महसूस की गई।  
1638275632 38
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर…
 राहुल ने मंगलवार को  अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पर वर्कआउट सेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘बेबी स्टेप्स’ साथ ही एक मजबूत बाइसेप इमोजी पोस्ट किया। यानी राहुल बताना चाह रहे थे कि वे अब फिटनेस हासिल कर चुके हैं और जल्द मैदान पर वापसी करेंगे। इसे अच्छे संकेतों के रूप में देखा जा सकता है। 

वहीं कानपुर टेस्ट में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शीर्ष क्रम में एक बड़ी साझेदारी करने में विफल रहे। अब ऐसे में भारत को ऐसी उम्मीद होगी कि राहुल दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं। बता दें दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है। पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। फिर वनडे और टी-20 मैच भी खेले जाएंगे।
1638275582 36
बताते चले केएल राहुल को पिछले महीने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का नया उपकप्तान चुना गया है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया था। वहीं आने समय में उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है। खैर, लोगों को उम्मीद होगी कि राहुल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।