केएल राहुल पंजाब किंग्स को छोड़ आईपीएल 2022 में कर सकते है इस टीम की कप्तानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केएल राहुल पंजाब किंग्स को छोड़ आईपीएल 2022 में कर सकते है इस टीम की कप्तानी

आईपीएल 2022 का आगाज होने में बेशक अभी कुछ समय बाकि है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर

आईपीएल 2022 का आगाज होने में बेशक अभी कुछ समय बाकि है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बताया जा रहा है अब तक पंजाब किंग्स टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल अगले सीजन से अपनी पिछली टीम को छोड़ आईपीएल में हाल ही में जुडी लखनऊ टीम के कप्तान बन सकते हैं। दरअसल बताया जा रहा है लोकेश राहुल ने केएल राहुल ने आईपीएल में लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोएंका के प्रस्ताव को लेकर हामी भर ली है।
1637833753 18
एक रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ टीम की ओर से कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। क्योंकि वो इस टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हो गए हैं। वैसे उन्होंने 2021 में भी पंजाब के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कप्तान ने 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। 
1637833865 22
 
वहीं आने वाली 30 नवंबर तक सभी टीमों को अपनी-अपनी रिटेन लिस्ट बीसीसीआई को देनी है। इस बार मेगा ऑक्शन किया जाना है, जिसमें एक टीम केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी। लेकिन कुछ भी हो पंजाब के लिए राहुल का जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। 
राहुल का बेहतरीन फॉर्म जारी 

1637833774 20
गौरतलब है केएल राहुल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम इंडिया के लिए बुरी खबर तब आई जब न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल चोटिल होकर कानपुर टेस्ट से बाहर हुए। दरअसल उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आया है। 
   
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।