रिहैब में जम कर मेहनत कर रहे हैं KL Rahul, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, Ishan Kishan ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिहैब में जम कर मेहनत कर रहे हैं KL Rahul, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, Ishan Kishan ने उड़ाया मजाक

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल सर्जरी के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ को

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल सर्जरी के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ को लेकर अपडेट देते रहते हैं। कल भी उन्होंने ऐसा ही किया। राहुल ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट और 2 छोटे-छोटे वीडियो डाले हैं, जिसमें वो जिम कर रहे हैं। वहीं राहुल के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं राहुल के इस पोस्ट पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी कमेंट किया है और मजाक उड़ाया हैं। तो आइए जरिए जानतें है कि आखिर ईशान ने क्या मजाक उड़ाया हैं। 
1687507417 1
दरअसल कल केएल राहुल ने एक पोस्ट डाला जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “विक सो फार” यानी कि “एक हफ्ता और”। वहीं इस पर ईशान किशन ने भी कमेंट कर मजे लिए। उन्होंने लिखा कि ” मिस्टर रजनी इतना ज्यादा क्यों कर रहे हैं। वहीं ईशान के इस कमेंट से सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल को बीते आईपीएल के दौरान ही फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो बचे हुए आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे। 
1687507425 2
फिर कुछ दिनों बाद पता लगा कि उनकी चोट थोड़ी गंभीर है इसलिए सर्जरी की जाएगी और फिर वो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए।  और उनकी जगह पर अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया था। वहीं केएल राहुल की वापसी का सबको इंतजार हैं। उनके वापसी से भारतीय टीम में जान आ जाएगी और मिडिल ऑर्डर जो कि भारतीय टीम का इन दिनों फ्लॉप साबित हो रहा है, उनके आने से मजबूती मिलेगी।  

राहुल ने इसी साल के शुरुआत से वनडे फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं, और उन्होंने प्रूफ कर दिया है कि वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों संभाल सकते हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि राहुल अगस्त के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले फिट हो जाएंगे और टीम में शामिल भी हो जाएंगे। हालांकि ये सिर्फ क्यास हैं, बाकि कबतक राहुल कमबैक करेंगे भारतीय टीम में, यह देखने वाली बात होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।