KL राहुल ने किया भावुक ट्वीट तो दूसरी ओर पंत तोड़ेंगे MS धोनी का रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KL राहुल ने किया भावुक ट्वीट तो दूसरी ओर पंत तोड़ेंगे MS धोनी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को आराम दिए जाने के बाद KL राहुल को साउथ अफ्रीका

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को आराम दिए जाने के बाद KL राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान राहुल को चोट लग गयी और वो पूरी T20 सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। राहुल की जगह अब पहले उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। 

ये पहला मौका था जब राहुल को टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला था, मगर चोट ने उनसे ये मौका छीन लिया। इस बात का KL राहुल को काफी दुःख है और एक ट्वीट कर उन्होंने अपना दुःख भी जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “स्वीकार करना मुश्किल है, लेकिन मैं आज एक और चुनौती का सामना कर रहा हूं। घर में पहली बार टीम का नेतृत्व नहीं करने से निराश हूं, लेकिन टीम को मेरा पूरा समर्थन है। आपके समर्थन के लिए भी सभी का दिल से धन्यवाद। ऋषभ और टीम को सीरीज के लिए शुभकामनाएं। जल्द ही मिलते हैं।”
1654760306 untitled(1)
वहीं ऋषभ पंत आज कप्तानी करते हुए अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। पंत टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बनेंगे। वह 24 साल 249 दिन की उम्र में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर कप्तान डेब्यू करेंगे। वहीं एमएस धोनी ने 26 साल और 68 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। टी20 क्रिकेट में भारत का सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है जिन्होंने 23 साल 197 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।