KKR Vs DC : वरुण की फिरकी में फंसी दिल्ली, 59 रनों से जीतकर टॉप-4 में बरकरार कोलकाता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKR vs DC : वरुण की फिरकी में फंसी दिल्ली, 59 रनों से जीतकर टॉप-4 में बरकरार कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई।
दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 47 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए। पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। कोलकाता के लिए सुनील नरेन और नीतीश राणा ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर दिया।
नरेन ने अपनी 64 रनों की पारी में छह चौके और चार छक्के मारे। राणा ने 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना किया और 13 चौके, एक छक्का मारा। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबादा, मार्कस स्टोयनिस ने दो-दो विकेट लिए। इस जीत के साथ केकेआर के 11 मैचों से 12 अंक हो गए हैं। वह छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है। दिल्ली की 11 मैचो में चौथी हार है और वह तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।