श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरे खत्म हो चुका है। यह दौरा श्रीलंका के लिए बढ़िया साबित नहीं हुआ क्योंकि टीम को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सीरीज में मेजबानों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने भरपूर कोशिश की मगर अंत तक उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कल खेले गए अंतिम टी 20 मुकाबले में भी श्रीलंका को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी गंवाना पड़ा। हालांकि अगर श्रीलंका कल के मुकाबले में जीत हासिल कर लेता तो इतिहास रचा जा सकता था।
दरअसल श्रीलंका यद दौरा शुरू हुआ 9 मार्च से, जब 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला मुकाबला का आगाज हुआ। श्रीलंका दोनों ही मुकाबले हारकर पहले टेस्ट सीरीज गवाई, और एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया, जो कि ओवल के मैदान पर 7-11 जून तक अब भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 25 मार्च से 31 मार्च तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, मगर उसमें भी श्रीलंका फिसड्डी साबित हुआ, जहां इस टीम को 2-0 से सीरीज गवानी पड़ी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था। वहीं फिर 2 अप्रैल से शुरू हुआ 3 मैचों की टी20 सीरीज, जिसके पहले मुकाबले में मैच सुपर ओवर तक पहुंचा जहां श्रीलंका ने बाजी मार ली थी और न्यूजीलैंड दौरे पर पहला जीत भी मेहमानों ने दर्ज किया था। मगर फिर लगातार दोनों मुकाबले में न्यूजीलैंड की अच्छी वापसी हुई और मेजबानों ने टी20 सीरीज भी जीतकर श्रीलंका को खाली हाथ उनके घर वापस भेज दिया।
कल दोनों देश के बीच अंतिम टी20 में सबसे आकर्षण का केंद्र रहा, जब एक हवाई जहाज मैदान के बाहर एक ओपन ग्राउंड पर लैंड हुई। हवाई जहाज के लैंडिंग का वीडियो ब्लैक कैप के ऑफिशियल अकाउंट पर भी डाला गया हैं। वहीं अंतिम मुकाबले की बात करें तो यह मैच क्वींसलैंड में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि अंत में सही साबित हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में कुल 182 रन बनाएं, जिसमें ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 48 गेंदों पर 73 रन की अच्छी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और मुकाबले को 4 विकेट से 1 गेंद शेष रहते जीत लिया। इस मुकाबले में टीम सीफर्ट ने 48 गेंदों पर 88 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिस वजह से वो प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुने गए।
हालांकि इस वक्त आईपीएल भी चल रहा है तो श्रीलंका टीम के ज्यादा तर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत पहुंचने वाले हैं। उसमें जो बड़े-बड़े नाम हैं वो हैं, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, महेश तिक्षणा। तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने से आईपीएल का रोमांच कितना और बढ़ता है।